पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।
दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे
भारत व अमरीका दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत रहेंगे क्योंकि दोनों देशों की राष्ट्रवादी विचार धाराएं एक जैसी हैं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की 'नेशन फस्र्ट' की नीति काफी मिलती-जुलती है, जिसमें दोनों नेता घरेलू विकास, आर्थिक राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा पर जोर देते हैं। अमरीका में रहने वाले भारतीयों को अधिकांश मुद्दों पर ट्रंप सरकार काफी लाभ पहुंचा सकती है। ट्रंप का नरम रुख भी भारत के लिए फायदेमंद होगा। रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को काफी फायदा होगा।
- मोदिता सनाढ्य, उदयपुर
-------------------
कुछ भी संभव है…
डॉनल्ड ट्रंप के भारत के साथ संबंधों को लेकर कुछ विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की वापसी से भारत-अमरीका संबंध मजबूत हो सकते हैं और जिसकी एक संभावना बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा की उनके द्वारा की गई कड़ी निंदा में दृष्टिगोचर होती है। साथ ही ट्रंप प्रशासन ने अपने पिछले कार्यकाल में भारत के साथ मजबूत आर्थिक और सामरिक संबंध बनाने की दिशा में काम भी किया है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि भारत-अमरीका संबंधों में ट्रंप प्रशासन की व्यापार और आव्रजन नीतियों से भारत के हितों को नुकसान हो सकता है और उसमें तनाव आने की संभावना है।
- संजय निघोजकर, धार (मप्र)
---------------------
दोनों देश करीब आएंगे
डॉनल्ड ट्रंप के पहले शासनकाल दौरान दोनों देशों में कुछ महत्त्वपूर्ण विकास हुए थे। ट्रंप भारत और प्रधानमंत्री के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र करते रहे हैं। पुलवामा अटैक के दौरान उन्होंने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया था। बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर भी मजबूती से सवाल उठाया और भारत का खुलकर समर्थन किया है। इससे बहुत संभावना है कि ट्रंप का शासनकाल दोनों देशों को मजबूती से करीब लाएगा जो भारत के स्वर्णिम अवसर हो सकता है। यह बात अलग है राजनीति में नीतियां समय अनुसार बदलती रहती हैं, लेकिन सकारात्मक संभावना लगती है।
- मनवीर चंद कटोच, जयपुर
---------------------
संबंधों में मजबूती आएगी
डॉनल्ड ट्रंप के साथ भारत के अच्छे संबंध बनने की संभावना है। एशिया में भारत के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उनका सकारात्मक रवैया रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। अमरीका में रहने वाले भारतीयों को अपने पक्ष में रखने का भी मानस लगता है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की भी उनके द्वारा कड़ी निंदा की गई। इन सभी बातों से लगता है ट्रंप के साथ भारत के संबंधों में मजबूती आएगी।
- निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ़, अलवर
-------------------
वैश्विक स्तर पर स्थिति मजबूत होगी
दोनों देशों के संबंध बहुत अच्छे हैं। भारत के साथ हथियारों के निर्यात, संयुक्त सैन्य अभ्यास, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से तालमेल बना रहेगा। वैश्विक स्तर पर चीन व पाकिस्तान के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत होगी। अच्छे संबंधों को देखते हुए आगे भी दोनों देशों के बीच संवाद जारी रहेगा।
- लता अग्रवाल, चित्तौडगढ़