OTT

क्रिमिनल जस्टिस से लेकर छिछोरे तक, JioHotstar पर फ्री में देख सकते हैं ये सीरीज और मूवी

JioHotstar Movie and Series: JioCinema और Disney+Hotstar अब एक साथ मर्ज हो गए हैं। अब बिना सब्सक्रिप्शन के Disney, HBO, Peacock और Paramount जैसी दिग्गज स्टूडियो की टॉप-क्लास फिल्में और वेब सीरीज एक ही प्लेटफॉर्म पर देख सकते है।

3 min read
Feb 15, 2025
JioHotstar Movie and Series

JioHotstarMovie and Series: रिलायंस के जियोस्टार ने नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार लॉन्च किया है, जो देश के दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+Hotstar को एक साथ लाता है। इस प्लेटफॉर्म पर Disney, NBCUniversal (Peacock), Warner Bros, Discovery (HBO) और Paramount जैसी दिग्गज कंपनियों की बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि अब आप कई टॉप-रेटेड फिल्में और वेब सीरीज बिना किसी सब्सक्रिप्शन (JioHotstar Movie and Series) के देख सकते हैं।

छिछोरे (Chhichhore)

Chhichhore

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म कॉलेज लाइफ की यादें ताजा कर देती है। इसमें दोस्ती, संघर्ष और सफलता की कहानी बेहद खूबसूरती से पेश की गई है।

12वीं फेल (12th Fail)

12th Fail

विक्रम मेसी की यह फिल्म उन लोगों की कहानी है, जो अपने सपनों को पाने के लिए संघर्ष करते हैं। एक UPSC उम्मीदवार की जर्नी को दर्शाने वाली यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

द फ्रीलांसर (The Freelancer)

मोहित रैना की यह वेब सीरीज एक इंटेंस रेस्क्यू मिशन पर आधारित है। हाई-ऑक्टेन एक्शन और सस्पेंस से भरी इस कहानी को देखना एक शानदार अनुभव हो सकता है।

साराभाई VS साराभाई (Sarabhai Vs Sarabhai)

Sarabhai Vs Sarabhai

इस क्लासिक कॉमेडी सीरीज को देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। माया और मनीष की मजेदार नोकझोंक आपको फिर से पुराने दिनों की याद दिलाएगी।

क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)

पंकज त्रिपाठी की यह वेब सीरीज उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो कोर्टरूम ड्रामा और क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं। कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी।

कर्म युद्ध (Karm Yuddh)

Karm Yuddh

यह सीरीज एक बड़े बिजनेस परिवार की राजनीति और संघर्ष को दिखाती है। इसमें सस्पेंस और ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।

स्पेशल ऑप्स (Special Ops)

Special Ops

के.के. मेनन की यह वेब सीरीज एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की कहानी है, जो आतंकवाद को रोकने के लिए एक गुप्त मिशन पर निकलता है। हाई-टेंशन सीन और इंटेलिजेंट प्लॉट इसे खास बनाते हैं।

Updated on:
15 Feb 2025 01:48 pm
Published on:
15 Feb 2025 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर