OTT

काजोल-पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘सरजमीन’ का ट्रेलर आउट; जानें कब होगी फिल्म रिलीज

Sarzameen Trailer Out: 'सरजमीन' का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। देशभक्ति और भावनाओं पर आधारित फिल्म बहुत जल्द देखने को मिलेगी।

2 min read
Jul 04, 2025
काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान स्टारर 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज (फोटो सोर्स: जिओ सिनेमा इंस्टाग्राम)

Sarzameen Trailer Release: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की आने वाली फिल्म 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विजय मेनन का किरदार निभा रहे हैं। वह एक ऐसा इंसान है जो पिता के प्यार और फौज के फर्ज के बीच फंसा हुआ है। वह अपनी सरजमीन (देश) के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

ये भी पढ़ें

बेटियों सफल बनाने के लिए मशहूर एक्टर ने छोड़ दी थी एक्टिंग, अब करना चाहते हैं वापसी, बताई वजह

काजोल इस फिल्म में मेहर बनी हैं, जो विजय की पत्नी है। वह अपने परिवार को साथ रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

वहीं इब्राहिम अली खान फिल्म में हरमन का रोल निभा रहे हैं। हरमन एक ऐसा नौजवान है जो कंफ्यूजन में है और उसे समझ नहीं आता कि सही क्या है और गलत क्या। इस फिल्म में पारिवारिक रिश्ते, देशभक्ति और गहरी भावनाएं देखने को मिलेंगी।

स्टारकास्ट और डायरेक्टर का क्या है कहना …

फिल्म के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, "यह फिल्म भावनात्मक है, और इसी वजह से मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी। मेरे किरदार में काफी गहराई है, जो मुझे निजी रूप से महसूस भी हुआ। इब्राहिम ने फिल्म में अपने मुश्किल किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। मैं उसके लिए काफी खुश और उत्साहित हूं। मेरे किरदार में कई भाव और परतें हैं, जो पूरे परिवार और कहानी को जोड़े रखती हैं।"

एक्ट्रेस ने निर्देशक कायोज ईरानी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस किरदार को बहुत असरदार तरीके से पर्दे पर दिखाया। वह फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, "जब मैंने पहली बार इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी मुझे लगा कि यह किरदार मुझे जरूर करना चाहिए। यह किरदार गहरा, भावुक और चुनौतीपूर्ण है। यह दिखाता है कि कैसे व्यक्ति को फर्ज और प्यार के बीच कठिन फैसले लेने पड़ते हैं, और उसका भावनात्मक असर क्या होता है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी चुनौती भरा रहा। इसने मुझे खामोशी, वफादारी और सच्चाई के मायने समझने पर मजबूर किया। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है।"

फिल्म 'सरजमीन' को आप 25 जुलाई से जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

कैसे जीता उर्फी और निकिता ने The Traitors शो? करण जौहर ने खोले सफलता के राज

Also Read
View All

अगली खबर