OTT

Mirzapur Season 3 Release Date: मिर्जापुर के मेकर्स की ‘क,ख,ग’ सीरीज ‘ज’ तक पहुंची, झुंझला गए फैंस

Mirzapur Season 3 Release Date: 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स लगातार कुछ हिंट दिए जा रहे हैं। प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पर एक सीरीज शुरू की गई है जिसमें रोज एक हिंदी का वर्ण लिख कर कुछ कैप्शन लिया जाता है। ये सीरीज अब वर्ण ‘ज’ तक पहुंच गई है।

less than 1 minute read
May 25, 2024
Mirzapur Season 3 Release Date Puzzle

Mirzapur Season 3 Latest Update: प्राइम वीडियो की इस सीरीज से फैंस झुंझला गए हैं। लोग 'मिर्जापुर सीजन 3' की रिलीज डेट जानने के लिए बेताब हैं तो वहीं मेकर्स ने जबरदस्त हाइप बना रखा है। इस सीरीज को लेकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

दर्शकों को लंबे समय से मिर्जापुर के तीसरे सीजन का इंतजार है। सीरीज के चाहने वाले इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स लगातार 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट को लेकर कुछ ना कुछ हिंट दिए जा रह हैं जिसकी वजह से फैंस नाराज हो रहे हैं। 'मिर्जापुर 3' के मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें दो चाय के कप दिख रहे हैं और लिखा है- 'जो आये हैं वो जायेंगे ही।' इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'जब कालीन भैया की मर्जी होगी तब ही होगा ‘MS3W' रिवील।’

आपको बता दें कि 'मिर्जापुर 3' के मेकर्स ने हिंदी वर्णमाला की सीरीज शुरू की है जो अब 'ज' तक पहुंच चुकी है। जो इस तरह से है-

  1. क कब आ रहा है मिर्जापुर सीजन 3?
  2. ख खुशी का माहौल है
  3. ग से गद्दी का असली हकदार कौन
  4. घ से घर घर में होगा भौकाल
  5. ड़ से ऐसा इमिजिएट नहीं सोचते हैं
  6. च से चुप मत रहिए अपडेट्स जारी हैं आप #MS3W कमेंट कीजिए
  7. छ से छटपटा काहे रहे हो
  8. ज से जब कालीन भैया की मर्जी होगी तब ही होगा ‘MS3W' रिवील
Mirzapur Season 3 Release Date
Updated on:
25 May 2024 11:17 am
Published on:
25 May 2024 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर