OTT Latest Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो रही हैं एक से बढ़कर एक फिल्में। 26 अप्रैल को ओटीटी (OTT) पर मचेगा एंटरटेनमेंट (Entertainment) का तहलका।
इस हफ्ते 26 अप्रैल होने वाली है खास क्योंकि कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। इसमें अर्जुन रामपाल, विद्युत जामवाल की 'क्रैक' समेत कई नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं किस प्लेटफॉर्म पर आपको मिलने वाला है फुल एंटरटेनमेंट।
अगर आप एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं तो अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ देख सकते हैं। फिल्म में सिद्धू नाम का एक किरदार है जो, अपने खोए हुए भाई को ढूंढता है। ये पिक्चर 26 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
26 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में साउथ की ‘भीमा’ का नाम भी शामिल है। इसकी कहानी एक जासूस पर बेस्ड है जो, एक मंदिर में होने वाली रहस्यमयी घटनाओं के बारे में पता लगाता है। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : इस हफ्ते OTT पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, ‘अमर सिंह चमकिला’ से लेकर ‘लाल सलाम’ तक देखें ये धांसू फिल्में-सीरीज
‘कुंग फू पांडा 4’ पु नाम के एक किरदार पर फोकस करता है, जिसे पीस वैली के स्प्रीच्वल लीडर के तौर पर चुना जाता है। आप इसे 26 अप्रैल से बुक माई शो पर देख सकते हैं।
फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में टिल्लू नाम का एक किरदार है, जो किसी तरह मर्डर केस में फंस जाता है। उसके बाद क्या होता है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।