OTT Release: 2024 में कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के सीक्वल आए और छा गए, जैसे मिर्जापुर-3 और पंचायत-3। अगले साल भी कुछ वेब सीरीज के सीक्वल का इंतजार रहेगा। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
OTT Release: साल 2024 में कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के सीक्वल आए और छा गए, जैसे मिर्जापुर-3 और पंचायत-3। अगले साल भी कुछ वेब सीरीज के सीक्वल का इंतजार रहेगा, जिन्हें आपको अपनी बिंज वाच लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
2024 के लास्ट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज की धूम रही। इसे दर्शकों ने खूब सराहा। धवन ठाकुर और संचिता दास स्टारर इस सीरीज का सीजन 2 अगले साल रिलीज किया जाएगा।
वेब सीरीज 'आश्रम' से बॉबी देओल ने खूब वाहवाही बटोरी। इसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। इसके तीन पार्ट आ चुके हैं। अब इसके चौथे पार्ट का इंतजार है जो अगले साल जनवरी में आ सकता है। इसमें अदिति पोहनकर और दर्शन कुमार भी हैं।
अगले साल की पॉपुलर सीरीज जिसका इंतजार दर्शकों को है उसमें 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन बी शामिल है। जयदीप अहलावत की ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट आना बाकी है।
मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3। इसके पहले दो पार्ट हिट हो चुके हैं। 2025 में अमेजन प्राइम पर 'द फैमिली मैन सीजन 3' को दिवाली के आस-पास रिलीज किया जा सकता है।
काजोल की कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज द ट्रायल ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था। अगले साल इसका भी दूसरा पार्ट आ सकता है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।