OTT

Panchayat 3 के मेकर्स ला रहे हैं नई वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’, शूटिंग शुरू, जानें कहानी

New Web Series Gram Chikitsalaya: पिछले साल पंचायत-3 सीरीज ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। अब इसके मेकर्स नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय लेकर आ रहे हैं। इसकी शूटिंग जारी है और कहानी की डिटेल्स भी आ गई हैं।

2 min read
Feb 07, 2025
ग्राम चिकित्सालय वेब सीरीज

New Web Series Gram Chikitsalaya: पंचायत-3 सीरीज का इंतजार पिछले साल खत्म हुआ और दर्शकों को एक मनोरंजक स्टोरी देखने को मिली। इसे द वायरल फीवर ने बनाई थी। अब ये नई सीरीज लेकर आ रहे हैं ग्राम चिकित्सालय।

इसकी शूटिंग चालू है। कौन है इस वेब सीरीज में और क्या है इसकी स्टोरीलाइन, चलिए आपको बताते हैं।

ग्राम चिकित्सालय की स्टार कास्ट 

ग्राम चिकित्सालय वेब सीरीज

TVF की नई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय एक कॉमेडी-ड्रामा है। ये हास्य और भावनाओं से भरपूर एक दिलचस्प कहानी पेश करेगी। इस सीरीज में अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

ग्राम चिकित्सालय वेब सीरीज 

इसकी शूटिंग फिलहाल चालू है। इसकी तस्वीरें प्राइम वीडियो ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ग्राम की तस्वीरें ग्राम से। इन तस्वीरों में मूवी की स्टारकास्ट फिल्म के सेट पर नजर आ रही है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं और उन्हें देखने के बाद लोग टीम को और स्टारकास्ट को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

ग्राम चिकित्सालय की कहानी 

य प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज है। 'ग्राम चिकित्सालय' में एक शहर के डॉक्टर की कहानी होगी जो एक छोटे से कस्बे के पब्लिक हेल्थ सेंटर में काम करने जाता है। ये सीरीज आत्म-खोज, अनपेक्षित मित्रता और एक नई जगह में खुद को ढालने की जद्दोजहद से जुड़ी हास्यास्पद परिस्थितियों का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करेगी।

फिलहाल ये अपने प्रोडक्शन फेज में है। 'ग्राम चिकित्सालय' जल्द ही प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी इसकी रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। जैसे ही वो आएगी हम आपको जरूर बताएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर