OTT

Panchayat 3 की रिलीज डेट को लेकर बौखलाए लोग, बोले- गुमराह करना बंद करो

अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘पंचायत सीजन 3’ का टीजर वीडियो और रिलीज डेट की जानकारी दी है। इसे देखने के बाद लोग बौखला गए हैं।

less than 1 minute read
Apr 30, 2024
पंचायत 3 की रिलीज डेट को लेकर बौखलाए लोग

वेब सीरीज पंचायत 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही दस्तक देने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने हाल ही में बड़े ही ट्विस्ट के साथ इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है। हालांकि, ये ट्विस्ट फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंचायत 3 की रिलीज डेट को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर खबरें आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक इसकी डेट फाइनल नहीं पता चली है। इसी बात से फैंस मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।



मेकर्स पर भड़के लोग

प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सोमवार, 29 अप्रैल को 'पंचायत सीजन 3' का टीजर वीडियो शेयर किया था। साथ ही कैप्शन लिखा था, 'panchayat3date.com पर जाकर लौकी हटाइए और सीरीज की रिलीज डेट जानिए। हालांकि, इस लिंक को खोलने के बाद यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दरअसल, लिंक खोलने के बाद भी यूजर्स को इसकी रिलीज डेट नहीं दिखी। मेकर्स का यह मजाक फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करके अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'गुमराह करना बंद करो और सीधा-सीधा पूछता है कब निकलेगा।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बैठकर लौकी छिलवा रहे हो।'

Updated on:
30 Apr 2024 01:49 pm
Published on:
30 Apr 2024 01:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर