OTT

Panchayat 3: प्रधान जी रह गए पीछे सचिव जी निकले आगे, जानिए ‘पंचायत-3’ के लिए किसे कितनी मिली फीस

Panchayat 3: ‘पंचायत-3’ वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके रिलीज से पहले जानिए इसकी स्टारकास्ट को कितनी फीस मिल रही है।

2 min read
May 16, 2024

Panchayat 3 Star Cast Fees: ‘पंचायत-3’ वेब सीरीज बहुत ही फेमस सीरीज है। इसके फैंस इसका इतजार कर रहे हैं। इसे 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है।

वेब सीरीज पंचायत-3 के रिलीज से पहले जानिए इसकी स्टारकास्ट को कितनी फीस मिल रही है।

1. रघुबीर यादव (Raghubir Yadav)

इस सीरीज में रघुबीर यादव प्रधान पति यानी मंजू देवी के पति का रोल निभाते हैं। उन्हें इस बार इस रोल के लिए 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड दिए गए हैं।

2. नीना गुप्ता (Neena Gupta)

फुलेरा की प्रधान जी का रोल निभाती हैं नीना गुप्ता पंचायत सीरीज में। पंचायत-3 के लिए उन्हें हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये दिए गए हैं।

3. जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)

इस सीरीज में सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी का रोल प्ले करते हैं एक्टर जितेंद्र कुमार। उन्हें इस बार इस रोल के लिए 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी गई है।

4. चंदन रॉय (Chandan Roy)

ग्राम पंचायत के सहायक के रूप में दिखाई देने वाले चंदन रॉय यानी विकास जी को हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

5. फैसल मलिक (Faisal Malik) 

उप-प्रधान का किरदार निभाते हैं फैसल मलिक। इन्हें लोग सीरीज में प्यार से प्रहलाद चा कहते हैं। इस रोल के लिए फैसल को 20 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी गई है।

नोट: ये सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिए गए हैं। इनकी अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

Updated on:
17 May 2024 11:03 am
Published on:
16 May 2024 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर