OTT

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगी Panchayat 4, वेब सीरीज के 5 साल पूरे होने पर आई खुशखबरी

Panchayat 4 Release Date: पंचायत वेब सीरीज के पांच साल पूरे होने पर फैंस के लिए खुशखबरी आई है। इसके सीजन-4 की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो गया है।

less than 1 minute read
Apr 03, 2025
panchayat 4

Panchayat 4 Release Date: प्राइम वीडियो ने फाइनली पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। शो के 5 साल पूरे होने की खुशी में फैंस को ये खास गिफ्ट मिला है। अब फुलेरा गांव की प्यारी कहानी एक बार फिर शुरू होगी।

पंचायत सीजन 4 रिलीज डेट 

पंचायत सीजन 4 को 2 जुलाई 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने इसका एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है।

फुलेरा की कहानी, जो सबके दिल में बस गई

पंचायत एक सिंपल लेकिन इमोशनल कॉमेडी ड्रामा है। कहानी है अभिषेक की, जो इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी के लिए यूपी के एक गांव में पंचायत ऑफिस का सेक्रेटरी बनता है। गांव की राजनीति, दिल छू लेने वाले लोग और छोटे-छोटे किस्सों ने इस सीरीज को खास बना दिया।

सीजन 4 में कौन-कौन नजर आएंगे?

अब सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले आएंगे। पंचायत सीजन 4 में वही पसंदीदा स्टारकास्ट वापस लौट रही है, जिसमें जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं।

पंचायत 4 के डायरेक्टर 

पंचायत सीजन 4 को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। निर्देशन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाली है। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है, जबकि चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है।

Updated on:
03 Apr 2025 03:04 pm
Published on:
03 Apr 2025 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर