OTT

‘पंचायत’ की रिंकी का इमोशनल पोस्ट वायरल, फिल्म इंडस्ट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी

Sanvika Viral Post: 'पंचायत' में रिंकी का किरदार निभाने वाली सानविका का लेटेस्ट पोस्ट इंटरनेट पर छाया हुआ है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को लेकर अपना दर्द साझा किया है।

2 min read
Jun 21, 2025
सानविका लेटेस्ट पोस्ट वायरल (फोटो सोर्स: सानविका इंस्टाग्राम)

Sanvika Latest Post: चर्चित वेब-सीरीज 'पंचायत' में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सानविका एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनका लेटेस्ट पोस्ट- जी हां शुक्रवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर दर्द साझा किया। सानविका का यही पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सानविका लेटेस्ट पोस्ट

सानविका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दिल की बात शेयर की। उन्होंने लिखा, "कई बार लगता है कि काश मैं फिल्म इंडस्ट्री की इनसाइडर होती या मेरा कोई मजबूत बैकग्राउंड होता, तो शायद चीजें थोड़ी आसान होतीं। लोगों से सम्मान मिलता और सब बराबरी से पेश आते। तब शायद संघर्ष भी कम होता। लेकिन जो भी हो, बस डटे रहो।"

बता दें कि सानविका का असली नाम पूजा सिंह है।

'पंचायत सीजन 4' रिलीज डेट?

'पंचायत सीजन 4' की रिलीज डेट आ गई है। यह सीरीज 24 जून से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इस बार भी जितेंद्र कुमार सचिव जी के रोल में नजर आएंगे। साथ ही नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और चंदन रॉय जैसे कलाकार भी सीजन 4 में फिर से दिखाई देंगे।

'पंचायत सीजन 4' में नया कुछ?

‘पंचायत सीजन 4’ में इस बार कई नई चीजें देखने को मिलेंगी! गांव के सचिव अभिषेक की ज़िंदगी में अब नई जिम्मेदारियां और चुनौतियां आएंगी, जिनका वह कैसे सामना करता है, ये इस बार गहराई से दिखाया जाएगा। सीरीज में पहले की तरह ही गांव की सच्ची और दिल छू लेने वाली कहानी दिखेगी, जो आम लोगों से जुड़ी लगती है।

इस सीजन में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती नजर आ सकती है। दोनों के बीच कुछ रोमांटिक पल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, गांव की राजनीति भी दिलचस्प होगी। मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच प्रधान बनने को लेकर टक्कर दिखाई दे सकती है। यानि इस बार सीरीज में प्यार, राजनीति और गांव की असली जिंदगी – सब कुछ भरपूर देखने को मिलेगा।

Published on:
21 Jun 2025 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर