पाली

नशे में धुत महिला ने किया हंगामा, सड़क के बीच लेटकर बोली- मुझे मरना है

एक महिला ने अचानक सड़क के बीच लेटकर हंगामा खड़ा कर दिया। राजस्थानी वेशभूषा में करीब 35 वर्षीय यह महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि वह अब जिंदा नहीं रहना चाहती और मरना चाहती है।

less than 1 minute read
Jun 27, 2025
सड़क के बीच हंगामा करती महिला।

पाली। शहर के नया बस स्टैंड के पास एक महिला ने अचानक सड़क के बीच लेटकर हंगामा खड़ा कर दिया। राजस्थानी वेशभूषा में करीब 35 वर्षीय यह महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि वह अब जिंदा नहीं रहना चाहती और मरना चाहती है। महिला की इस हरकत से सड़क पर यातायात बाधित हो गया और कई वाहन रुक गए।

घटना के समय वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह सड़क से उठने को तैयार नहीं हुई। आखिरकार कुछ लोगों ने उसे समझा-बुझाकर सड़क किनारे हटाया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि महिला नशे की हालत में थी, जिससे उसने यह हरकत की। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला वहां से जा चुकी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। इस घटना ने राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी देर तक असमंजस में डाल दिया।

Published on:
27 Jun 2025 04:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर