पाली

पिता ने एक साथ 3 बेटों को दी मुखाग्नि, फूट-फूट कर रोए… बिगड़ी तबियत; गांव में नहीं जले चूल्हे

तेलंगाना की गोदावरी नदी में डूबने वाले 4 युवकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

2 min read
Jun 17, 2025
Photo- Patrika

पाली के रोहट क्षेत्र के ढाबर गांव के चार युवक एक साथ तेलंगाना की गोदावरी नदी में डूबने से मौत होने के बाद मंगलवार की सुबह ढाबर गांव में एक साथ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पिता ने तीन बेटों को मुख्याग्नि दी। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। मंगलवार की सुबह शव ढाबर गांव में पहुंचते ही एंबुलेंस से पहले घर ले जाया गया।अंतिम यात्रा के लिए सुबह सवा सात बजे रवाना हो गए। ढाबर गांव के मुक्तिधाम घाट पर पहुंच कर एक साथ चारों युवकों की चिता को अग्नि संस्कार किया गया।

एक साथ उठी चार अर्थी

ढाबर गांव के चार युवकों की नदी में डूबने से मौत होने के बाद चारों के शव पहुंचते ही एक साथ चारों की अर्थी उठी एक साथ चार युवाओं की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। भरत, विनोद और मदन के माता-पिता पेमाराम राठौड़ और सोनी देवी हैदराबाद से उदयपुर होते हुए महात्मा गांधी कॉलोनी में रहने वाले रोहट पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल राठौड़ के यहां पहुंचे। जबकि पेमाराम के भांजे रितिक की इस हादसे में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में उनके बच्चों को चिकित्सकों ने समय पर उपचार नहीं दिया। यदि उनको समय पर उपचार मिलता तो शायद उनका जीवन बच जाता। बेटों की मौत के बाद माता-पिता की आंखों से आंसू नहीं थम रहे है।

नहाने के दौरान डूबे

गौरतलब है कि मृतक भरत, विनोद और मदन अपने रिश्तेदार के गए थे। जहां सरस्वती मंदिर में दर्शन के लिए बासर मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में पूजा-अर्चना से पहले ये युवक गोदावरी नदी में पवित्र स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौरान गहरे पानी और तेज धारा में फंसने के कारण डूब गए।

Published on:
17 Jun 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर