पाली

450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए जनता को किया जा रहा ‘ब्लैकमेल’, राजस्थान में हुआ बड़ा खुलासा

Rajasthan News: खाद्य सुरक्षा योजना में जितने भी उपभोक्ता जुड़े हुए हैं उन सभी उपभोक्ताओं को गैस का सिलेण्डर अब सरकार 450 रुपए में देगी।

2 min read
Nov 13, 2024
फोटो सोर्स: पत्रिका

Pali News: खाद्य सुरक्षा में जुड़े उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के मालिक अनिवार्य रूप से 150 रुपए की गैस का गैस पाइप बेच रहे हैं। गैस पाइप नहीं खरीदने पर उनको एलपीजी आईडी नहीं दे रहे हैं। उपभोक्ता मजबूरी में गैस एजेंसी से 150 रुपए की रबड का गैस पाइप ले रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं ने दो या छह महिने पहले ही बाजार से पाइप लाकर लगाया है, उनको भी गैस एजेंसी से ही पाइप खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों ने मौन साध रखा है।

यह है योजना

खाद्य सुरक्षा योजना में जितने भी उपभोक्ता जुड़े हुए हैं उन सभी उपभोक्ताओं को गैस का सिलेण्डर अब सरकार 450 रुपए में देगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी से एलपीजी आईडी नबर लेकर राशन की दुकान पर जनआधार व आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करवाना होगा। इसके लिए गैस एजेंसी से उपभोक्ताओं को एलपीजी आईडी लेकर आना होता है। उपभोक्ता एलपीजी आईडी लेकर आने पर ही राशन कार्ड का लिंक हो सकता है। राशन कार्ड लिंक होने पर उपभोक्ताओं के खाते में सरकार की ओर से सब्सिडी के रुपए सीधे ही खाते में डाल दिए जाएंगे।

खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है

मैंने भी गैस एजेंसी से 150 रुपए में रबड़ का गैस पाइप खरीदा है। पाइप नहीं खरीदने पर एलपीजी आईडी नहीं देते हैं। इस कारण से मजबूर होकर पाइप खरीदा। जिन लोगों ने बाजार से खरीद कर पाइप लगाया है, उन लोगों को भी गैस एजेंसी से ही गैस पाइप खरीदने को मजबूर किया जा रहा है।

  • साबीर अली, पार्षद, नगरपालिका, सोजत रोड

अनिवार्य नहीं है

जिन उपभोक्ताओं की गैस पाइप खराब हो गया है। उन उपभोक्ताओं को ही पाइप खरीदने के लिए कह सकते हैं। जबदरस्ती व अनिवार्य नहीं है। गैस एजेंसी के मालिक ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

  • कृष्णा भाटी, प्रवर्तन अधिकारी, रसद विभाग, सोजत सिटी
Also Read
View All

अगली खबर