पाली

Rajasthan Road Accident: पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दादा, दोहिते और पोती की मौत

Road Accident: रिश्तेदार सोनाराम ने बताया कि दीपावली की छुटि्टयां होने के कारण ढलाराम अपने दोहित चिराग और कार्तिक को लेने बागड़ी आए थे। उनको लेकर वो वापस नवागुड़ा जा रहे थे।

less than 1 minute read
Oct 30, 2024

Pali Road Accident: पाली के साण्डेराव फोरलेन हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन जनों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें एक वृद्ध सहित 10 साल की लड़की और 7 साल का लड़का शामिल है। एक अन्य बच्चा घायल है, जिसका बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

सांडेराव थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ढोला के पास एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार वृद्ध और तीन बच्चे उछलकर सिर के बल नीचे गिर गए। दो बच्चों और वृद्ध की मौके पर मौत हो गई और 4 साल का बच्चा गंभीर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया। पुलिस ने सभी शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में पाली के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के नवा गुड़ा गांव ढलाराम पुत्र पूनाराम प्रजापत, उनकी 10 साल की पोती खुशबु पुत्री रमेश प्रजापत, दोहिता कार्तिक उर्फ कीर्तन पुत्र दिनेश प्रजापत निवासी बागड़ी (सांडेराव) की मौत हो गई। वहीं बागड़ी निवासी 4 साल का दोहिता चिराग पुत्र दिनेश प्रजापत घायल हो गया। रिश्तेदार सोनाराम ने बताया कि दीपावली की छुटि्टयां होने के कारण ढलाराम अपने दोहित चिराग और कार्तिक को लेने बागड़ी आए थे। उनको लेकर वो वापस नवागुड़ा जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर