पाली

REET Exam 2024 : कड़ी सुरक्षा के बीच हुई तृतीय पारी की परीक्षा, यहां 88.49 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित

REET Exam 2024 : पाली जिला मुख्यालय के 20 परीक्षा केन्द्रों पर तृतीय पारी में लेवल-2 के 6459 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें 5780 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 679 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

less than 1 minute read
Feb 28, 2025
पाली शहर के एक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की जांच के साथ फोटो लेते कर्मचारी।

REET Exam 2024 : पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा 2024 का कड़ी सुरक्षा के ​बीच अंतिम दिन तृतीय पारी में आयोजन हुआ। जिसमें 88.49 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहें।

जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि शुक्रवार जिला मुख्यालय के 20 परीक्षा केन्द्रों पर तृतीय पारी में लेवल-2 के 6459 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें 5780 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 679 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया जो कि दिनांक 25 से 28 फरवरी को अजमेर सामग्री रवाना होने तक संचालित रहा।

परीक्षा समाप्ति पश्चात् परीक्षा की प्रयुक्त ओएमआर शीट एवं शेष सभी प्रपत्र अजमेर बोर्ड कार्यालय प्रेषित किए गए। उन्होंने बताया की जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में सम्मिलित समस्त केन्द्राधीक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारीयों के सराहनीय सहयोग व समन्वय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Updated on:
28 Feb 2025 08:47 pm
Published on:
28 Feb 2025 06:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर