एनएसयूआई की नशा छोड़ो यात्रा के तहत सचिन पायलट आए पाली
Pali News : सरकार जनता के साथ मजाक कर रही है किरोड़ीलाल मीणा मंत्री है या नहीं, पता ही नहीं लग रहा। किरोणीलाल मीणा का क्या अस्तित्व है। सरकार चलाने को उनको मंत्री बनाया। वह पद छोड़ना चाह रहे है। सरकार उनको छोड़ नहीं रही। काम हो नहीं रहा। यह बात एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने सोमवार को पाली में कही। एनएसयूआई की नशा छोड़ो यात्रा के तहत पाली आए पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति का निर्माण चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है। राहुल गांधी कहते है कि बैंकिंग, शेयर बाजार सभी पर चर्चा होनी चाहिए। जो गडबड़ हुई, बैंकों को चूना लगाया है। उनका पर्दाफाश हो रहा है। इन सब लोगों को सच्चाई बतानी पड़ेगी।
रीट परीक्षा में ब्राह्मण अभ्यर्थी जनेऊ उतरवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो, लेकिन उसमें विसंगतियां है। सरकार को परीक्षा में कामयाबी नहीं मिली है। जो दावे किए वे पूरे नहीं हुए। राजस्थान सरकार का कार्यकाल बेहतर नहीं रहा है। किसानों को कुछ नहीं मिल रहा। ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्य ठप है। सरकार का कार्यकाल निराशाजनक है। केवल घोषणाएं की है। फसल खरीद समय पर नहीं हो रही। छात्रों व युवाओं को स्काॅलरशिप नहीं मिल रही।
एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि सरकार में खिंचाव तनाव है। सत्ताधारी विधायक भी कह रहे है काम नहीं हो रहे। उनके मंत्री किसी सवाल का जवाब ढंग से नहीं दे रहा। जिले व संभाग हटाने पर बोले जिले व संभाग में सरकार ने एक साल बाद छेड़कानी की। उसका क्षेत्रफल, जनसंख्या का मापदंड होना चाहिए था। जिसे नहीं देखा तथा मनमर्जी से जिलों को खत्म कर दिया। उसका विरोध हो रहा है।
कांग्रेस को लेकर बोले हमारी पार्टी मजबूती से काम कर रही है। हर ब्लॉक व मंडल तक संगठन बना है। हम सरकार कठघरे में खड़ा करने का काम कर रहे है। सदन में जब भी चर्चा होती है सरकार बैकफुट पर होती है।