पाली

30 तक करवा लें डिजिटल केवाईसी, नहीं तो बंद हो सकता है आपका मोबाइल

Sim Card Digital E-KYC : टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए फिलहाल 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

2 min read
Jun 26, 2024

Sim Card Digital E-KYC : पाली। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए फिलहाल 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में एक जुलाई से ऐसे मोबाइल धारकों की सिम बंद हो जाएगी। प्रीपेड एवं पोस्टपेड दोनों तरह के सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को केवाईसी करवाना जरूरी है। इसके तहत मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा व फर्जी तरीके से सिमों का उपयोग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

कैसे करवा सकते हैं…

बीएसएनएल उपभोक्ता निकटतम बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र अथवा फ्रेंचाइजी/रिटेलर की दुकान पर अपने आधार कार्ड को साथ ले जाकर डिजिटल केवाईसी करवा सकते हैं। अन्य कम्पनी की सिम का उपयोग करने वालों को भी संबंधित केंद्र अथवा फ्रेंचाइजी/रिटेलर की दुकान पर जाना होगा। स्वयं सिम उपभोगकर्ता को जाना है। थंब इप्रेशन व आधार के आधार पर केवाईसी होगी।

किन्हें करवानी है…

जिन्होंने पूर्व में कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मोबाइल कनेक्शन लिया था एवं डिजिटल केवाईसी अभी तक नहीं करवाई है, उन्हें अब केवाईसी अविलंब करवानी होगी।

पाली में एक लाख उपभोक्ता

संचालन प्रमुख संदीपसिंह ने बताया कि पाली में बीएसएनल के करीब एक लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से अब भी 8 हजार उपभोक्ताओं की डिजिटल केवाईसी नहीं हुई है। मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को कई बार ई-केवाइसी संबंधी मैसेज किया जा चुका, लेकिन वे अनदेखी कर रहे हैं। अब बीएसएनएल ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं की आउट गोइंग और इनकमिंग बंद करने के साथ ही सिम ब्लॉक कर दी जाएगी। केवाईसी का अर्थ मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करवाना है।

Updated on:
26 Jun 2024 07:28 pm
Published on:
26 Jun 2024 07:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर