आग में केबिन में रखा डी-फ्रीज सहित सारा सामान जलकर राख, दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू।
Pali News : पाली शहर के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर शुक्रवार दोपहर को शॉर्टसर्किट से एक बंद केबिन में आग लग गई। इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रीको की दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग में केबिन में रखा डी-फ्रीज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
रीको दमकलकर्मियों के अनुसार पाली के रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म पर शुक्रवार दोपहर करीब सवा 3 बजे एक बंद केबिन में शॉटसर्किट से आग लग गई। वहां जमा लोगों ने बताया कि केबिन में इलेक्ट्रीक चूल्हे से चाय बनाई जाती है। दोपहर में प्लेटफार्म पर एक ट्रेन के गुजरने के बाद केबिन बंद थी। कुछ देर बाद बंद केबिन से धुआं निकलने लगा। इस पर रेलवे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी।
इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में केबिन में रखा डी-फ्रीज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने में रीको दमकल विभाग के फायरमैन व वाहन चालक महेन्द्र सजाड़ा, रमेश, आशीष और पवन ने सहयोग किया।