पाली

Watch Video : पाली में रैली निकाल बोले जैन समाजबंधु, आचार्य की हत्या की गई, संतों को मिले सुरक्षा

आचार्य पुण्डरिक रत्न सूरिश्वर के निधन पर जताया रोष, मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन।

2 min read
Jun 02, 2025
पाली शहर में जैन समाज की ओर से निकाली गई रैली में शामिल जैन संत व समाज के लोग।

पाली जिले के जाडन के निकट 28 मई को आचार्य पुण्डरिक रत्न सूरिश्वर का एक ट्रक की चपेट में आने से निधन हो गया था। जैन समाजबंधु इसे हत्या बता रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने सोमवार को रैली निकालकर रोष जताया। जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जैन समाज के सभी सम्प्रदायों व घटकों के साथ 42 युवा संगठनों के सदस्य नवलखा मंदिर में एकत्रित हुए। वहां आचार्य मणिप्रभ सागर व संतों के साथ आचार्य को ट्रक की चपेट में लेने को हत्या बताते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद समाजबंधु संतों के साथ रैली के रूप में नारे लगाते हुए अहिंसा सर्किल होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। श्रीसंघ सभा मंत्री उत्तमचन्दमुथा ने बताया कि ज्ञापन में जैन आचार्य की ट्रक से टक्कर मारकर हत्या करने की भर्त्सना करते हुए ट्रक ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। श्रीसंघ सभा अध्यक्ष रमेश मरलेचा व देवकी पेढ़ी अध्यक्ष गौतमचंद मेहता ने कहा कि न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

रैली में लगाए नारे

समाजबंधुओं ने रैली में जब तक सूरज चांद रहेगा, पुण्डरीकसूरि का नाम रहेगा..., हत्यारों को सजा दो..., जैन सन्तों को सुरक्षा दो... जैसे नारे लगाए गए । आचार्य मणिप्रभ ने जिला कलक्टर से वर्षपर्यंत विहार व चातुर्मास से पूर्व विहार करने वाले साधु-साध्वियों को सुरक्षा देने का आग्रह किया। इस दौरान पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़, उगमराज सांड, अनिल भण्डारी, कांतिलाल संखलेचा, रमेश पारख, ओमप्रकाश छाजेड, मांगीलाल बोहरा, रजनीश कर्णावट, कल्पेश लोढा, संदीप संखलेचा, जितेंद्र बोथरा, भुरचन्द तातेड़, श्रीसंघ सभा उपाध्यक्ष केसरीमल छाजेड़ आदि मौजूद रहे।

मुख्य रूप से ये संघ रहे शामिल

जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ देवकी पेढ़ी ट्रस्ट, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ रुई कटला, तेरापंथी सभा, खरतरगच्छ संघ, वर्धमान श्वेताम्बर स्थानक जैन श्रावक संघ ज्ञानगच्छ, जैन रत्न हितैशी श्रावक संघ, अचलगच्छ संघ, समरथ जैन श्रावक संघ, साधुमार्गी जैन संघ, स्थानकवासी जयमल श्रावक संघ, जिनकुशल जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, दिगम्बर जैन समाज, जैन युवा संगठन आदि शामिल रहे।

Published on:
02 Jun 2025 08:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर