पाली

Watch Video : ढोल व ताशों पर गूंजी मातमी धुन, अकीदत से निकाला ताजियों का जुलूस

पाली शहर में मोहर्रम पर्व पर ताजियों पर सेहरे व नोटों की माला चढ़ाई, मन्नत मांगने व पूरी होने पर शिरनी व खीर तकसीम की

2 min read
Jul 07, 2025
पाली शहर में मोहर्रम पर्व को लेकर रविवार रात नवलखा मार्ग स्थित प्यारा चौक रोड पर पहुंचे ताजिया और देखने उमड़ा जन सैलाब।

Muharram 2025 : पाली शहर में मुस्लिम समाज की ओर से रविवार को इमाम हुसैन की याद में मातमी पर्व मोहर्रम गमगीन माहौल में मनाया गया। मुस्लिम समाजबंधुओं ने ताजियों पर सेहरे व नोटों की माला चढ़ाई। लौटनी की रस्म अदा की। मन्नत मांगने व पूरी होने पर शिरनी व खीर तकसीम की।

पीठ का मोहर्रम केरिया दरवाजा से लाइसेन्सदार हाजी मोहम्मद उमर लोहार के नेतृत्व में मुकाम से ढ़ोल नगाड़ो, जांज-ताशों व शहनाई की मातमी धुन के साथ निकला। मातमी धुनों ने शहीद इमाम हुसैन, अब्बास अलमदार की शहादत को याद किया। जिला मुस्लिम समाज कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद नागौरी व जिला मुस्लिम समाज के जॉइंट सेकेट्री हसन भाटी ने बताया मोमिनो ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रोजा रख कर इबादत की। मस्जिदों में तकरीर, नातखव्हानी के कार्यक्रम हुए। महिलाओं ने घरों में मिलाद व तकरीरी मजलिसे सजाई। जंगनामापढ़ा गया। तिलावते कुरान व नमाज अदा कर शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की गई।

युवाओं ने किया प्रदर्शन

मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के मेला संयोजक मोहम्मद रफीक अब्बासी ने बताया कि अखाड़ों के लाइसेंसदारों व उस्तादों के नेतृत्व में युवाओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाए। डान पट्टा, लकड़ी की चाल, शमशीर चलाने व ढ़ाल का बचाव आदि के करतब लोग देखते रह गए।

इन मार्गों से गुजरे मोहर्रम

पीठ का मोहर्रम बादशाह का झण्डा पहुंचने पर मोहर्रम चुड़ीगरलाइसेन्सदार मोहम्मद शाहिद पिनू के नेतृत्व में शामिल हो गया। ये गजानन्द मार्ग, माणकजी का नोहरा होकर जंगीवाड़ा पहुंचा। मार्ग में मुस्लिम समाज के लोगों दूध, शर्बत, छबील, मिठाई, हलीम आदि तकसीम किए। मोहर्रम खैरादियान लाइसेंसदार मोहम्मद इकबाल खैरादी के नतृत्व में नवलखा रोड से चलकर सिपाहियो का वास, भिश्ती गली, गुलजार चौक होकर जंगीवाड़ा पहुंचा। पलटन का मोहर्रम लाइसेंसदार मोहम्मद इल्यास कुरैशी के साथ होकर जंगीवाड़ा पहुंचा। वहां से सभी मोहर्रम पुराना बस स्टैण्ड होकर नवलखा रोड जाकिर हुसैन चौक पहुंचे। जूनी पाली का मोहर्रम लाइसेंसदार मोहम्मद सलीम पिंजारा के साथ सोमनाथ रोड, प्यारा चौक होकर जाकिर हुसैन चौक पहुंचा।

समापन में पिलाई छबील

जुलूस के समापन पर जिला मुस्लिम समाज सदर मोहम्मद हकीम, हाजी मेहबूब टी, मोहम्मद सलीम मिस्कीन, राजू भाई रंगरेज, मेहबूब भाई धानवाला, हाजी यूनस मोगी, हाजी रियाज अली, हाजी मोहम्मद अल्ताफ, हाजी याकूब की ओर से अकीदतमंदों को छबील पिलाई गई। मोहर्रम में शहर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के मेला संयोजक मोहम्मद रफीक अब्बासी, सदर अजीज फौजदार, सचिव जाहिद गौरी, जावेद सिरोहा, तारीक अली चूड़ीगर, हाजी हारन अली रंगरेज, राजू नवाब,मेहराज अली आदि ने सहयोग किया।

Updated on:
09 Jul 2025 04:48 pm
Published on:
07 Jul 2025 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर