पाली

Watch Video : लापरवाही : तेज वेग से बहती नदी में ट्रैक्टर पलटी खा गया, चालक ने कूदकर बचाई जान

पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के कलाली गांव स्थित रेडियो नदी की घटना

less than 1 minute read
Sep 12, 2024
रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के कलाली गांव स्थित रेडियो नदी में तेज वेग के साथ पानी में बहे ट्रैक्टर को जेसीबी की सहायता से बाहर निकालते ग्रामीण।

पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के कलाली गांव के निकट गुरुवार को तेज वेग से बहती रेडियो नदी में एक ट्रैक्टर पानी में बहकर पलटी खा गया। जिससे ट्रैक्टर सवार काश्तकार ने कूद कर अपनी जान बचाई। उसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को बाहर निकाला।

कलाली निवासी रेवतराम देवासी गुरूवार को अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर अपने घर की तरफ आ रहा था कि कलाली में रेडियो नदी तेज वेग से बह रही थी। ट्रैक्टर चालक ने पानी में से ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बीच रास्ते में ट्रैक्टर पानी के तेज वेग को झेल नहीं पाया और पानी के बहाव के कारण पलटी खा गया। जिससे ट्रैक्टर रेडियो पुल के नीचे पानी में पलटी खा गया। पलटी खाते ही ट्रैक्टर चालक रेवतराम ने कूदकर अपनी जान बचाई। उसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Published on:
12 Sept 2024 08:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर