Leopard Rescue Operation : कुएं से निकलकर घर में जा घुसा तेंदुआ। घर वालों में मची चीख पुकार। बाहर से गेट लगाकर भागे घर के सदस्य। पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
Leopard Rescue Operation : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले अमानगंज के भटवा गांव में 24 घंटे पहले एक तेंदुआ इलाके के सूखे कुएं में गिर गया था। चाइगर रिजर्व की टीम ने उसे रेस्क्यू कर जैसे तैसे कुए से तो बाहर निकाल लिया, लेकिन बाहर निकलकर जंगल की ओर जाने के बजाए तेंदुआ गांव के घर में जा घुसा। घटना के चलते जहां एक तरफ संबंधित घर में चीख पुकार मच गई तो वहीं, दूसरी तरफ अब पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
बता दें कि, वो तो गनीमत थी कि, जिस घर में तेंदुआ घुसा था। वहां सभी लोगों ने तत्काल ही सूझबूझ का उदाहरण दिया और भागकर घर से बाहर निकल आए। यही नहीं, बाहर से घर का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ ग्रामीण के घर में ही बंध था, जबकि दक्षिण वन मंडल की टीम मौके पर पहुंच गई थी और पन्ना टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू टीम को भी कॉल कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि तेंदुए को ट्रेकुलाइज कर जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है।
अमानगंज के भटवा गांव में शुक्रवार-शनिवार रात तेंदुआ सूखे कुएं में जा गिरा था। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जब कुएं में तेंदुए को देखा तो वन विभाग की टीम को सूचना दी। तत्काल ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। लेकिन, टीम की घंटों मशक्कत और तमाम प्रयासों के बावजूद तेंदुआ बाहर नहीं आ रहा था। ऐसे में टीम द्वारा एक लकड़ी की सीढ़ी कुएं के अंदर डाल दी गई, ताकि रेस्क्यू टीम को देख बाहर न आने वाला तेंदुआ खुद के लिए अनुकूल माहौल का आभास करके सीढ़ी के सहारे कुएं से बाहर निकल आए। देर रात 11.30 बजे तेंदुआ सीढी के सहारे कुएं से बाहर निकला। पहले तो वो वन विभाग के अनुमान के मुताबिक जंगल की ओर बढ़ने लगा।
लेकिन, रविवार तड़के वो एक बार फिर भटवा गांव में आ घुसा। इस बार वो गांव में रहने वाले अशोक रजक के घर में जा घुसा। तेंदुए को घर में देख परिवार के सदस्यों में चीख पुकार मच गई। लेकिन, इसी बीच अशोक ने सूझबूझ का उदाहरण देते हुए घर के सभी सदस्यों को शांत रहकर बाहर निकलने को कहा। दबें पांव रजक क परिवार के सभी लोग तेंदुए से बचते हुए घर के बाहर निकल आए। फिर रजक ने बाहर से घर का दरवाजा लगा दिया।
मामले की जानकारी दक्षिण वन मंडल के अमले को दी गई। सूचना मिलने पर दक्षिण वन मंडल की टीम गांव पहुंची। पन्ना टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल को कॉल कर दिया गया है। फिलहाल, तेंदुआ घर में ही मौजूद है। ग्रामीण और दक्षिण वन मंडल की टीम पन्ना टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल का इंतजार चल रहा है। डीएफओ अनुपम शर्मा का कहना है कि, इस बार तेंदुए को ट्रेकुलाइज कर जंगल में छोड़ा जाएगा।