पटना

Bihar Weather: बिहार के 28 जिलों में होगी बारिश, कोसी-सीमांचल को लेकर मौसम विभाग ने शेयर किया बड़ा अपडेट

Bihar Weather मौसम विभाग ने बिहार 28 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में पांच दिनों तक झमाझम बारिश होगी। जबकि पटना समेत 10 जिलों में हल्की बारिश होगी। इन शहरों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

2 min read
Jun 24, 2025
बिहार भारी बारिश को लेकर अलर्ट- फोटो -AI

Bihar Weather: मौसम विभाग ने बिहार में पांच दिनों तक झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज भी सुबह से कोसी और सीमांचल के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। 25-29 जून के दौरान दक्षिण बिहार के सभी जिलों में बादल छाये रहेंगे और बारिश होगी। जबकि पटना समेत 10 जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

सामान्य से 4 डिग्री नीचे गिरा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की से मध्यम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली है।

भागलपुर में होगी बारिश

बुधवार को भागलपुर में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत व दोपहर में 35-40 प्रतिशत रह सकती है। पूर्वानुमान की अवधि में 15-20 किमी/घंटा की गति से पूर्वानुमान अवधि में पूर्वा हवा चलती रहेगी।

28 से 29 तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 जून को उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। जिससे कृषि गतिविधियों और जल स्तर में सुधार हो सकता है। पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण जिलों के कुछ हिस्सों में पूर्वानुमानित अवधि के दौरान मध्यम से भारी वर्षा हो सकता है।

सुहावना रहेगा मौसम

28 से 29 जून के बीच अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। औसत 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है। बारिश के साथ मिलकर पुरवा हवा मिलकर मौसम को और सुहावना बनायेगा।

Updated on:
25 Jun 2025 10:07 am
Published on:
24 Jun 2025 11:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर