
Rain alert issued in Bihar Photo - AI
Bihar Rain Alert बिहार में मानसून की पकड़ मजबूत होने के साथ साथ झमाधमा बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों से बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शियोहर, दरभंगा, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जैसे जिलों में भी बारिश हो सकती है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकती है।
मौसम विभाग ने 29 जून तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त किया है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से तापमान कम हुआ है। लेकिन जहां बारिश नहीं होगी वहां उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बिहार में बारिश का सबसे ज्यादा असर दिखेगा। हालांकि, दक्षिण बिहार में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश अररिया के फारबिसगंज में हुई,जो कि 132.4 मिमी दर्ज की गई। किशनगंज के गलगलिया में 70 मिमी, पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में 65.4 मिमी, टेढ़ागाछ में 61.4 मिमी, औरंगाबाद के मदनपुर में 55.4 मिमी, रोहतास के नौहट्टा में 54.4 मिमी, भागलपुर के नाथनगर में 53.6 मिमी और मधुबनी के राजनगर में 50.2 मिमी बारिश हुई।
झारखंड के बाद नेपाल में हो रही लगातार बारिश का असर बिहार की नदियों पर दिखने लगा है। नेपाल में हो रही बारिश के कारण कोसी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बिहार के सीवान के गोपालपुर में नहर का बांध टूट गया है। जिसके कारण स्थानीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा मार्ग पर 2 फीट तक पानी भर गया है।
Updated on:
24 Jun 2025 08:07 am
Published on:
24 Jun 2025 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
