पटना

Rain Alert: बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Rain Alert: मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर पूर्वी जिलों को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि यहां भारी बारिश होगी पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर में सुबह से ही बारिश हो रही है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
weather alert

Rain Alert मौसम विभाग ने बिहार के सभी 38 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को उत्तर पूर्वी बिहार में सबसे ज्यादा बारिश होगी। प्रशासन ने भी यहां पर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इलाकों में मूसलधार बारिश के साथ भी तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट किया है।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather: झमाझम बारिश ने बिहार के इन शहरों को कर दिया पानी-पानी, जानें कब तक होगी बारिश

इन जिलों में होगी बारिश

बिहार के 38 जिलों में से 32 जिलों के अधिकांश जगहों पर शनिवार को मूसलाधार बारिश होगी। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल जिले में झमाझम बारिश की संभावना है। अररिया और किशनगंज में अत्यंत भारी वर्षा जबकि मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा, समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

क्यों हो रही है इतनी ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की द्रोणिका बिहार के दरभंगा के उपर से गुजर रही है। 5 अगस्त तक बिहार के आस-पास निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहेगा। इसके कारण उत्तर से लेकर पूरब, पश्चिम और दक्षिण बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश संभावना बन रही है। कल रविवार (03 अगस्त) को उत्तर बिहार के 19 जिलों में सबसे अधिक बारिश होगी। इसके बाद से बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आयेगी।

कैसा रहेगा अगस्त का महीना

मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में दक्षिण-पश्चिम भाग यानी शाहाबाद के कुछ स्थानों में अधिकतम तापमान 34°C से कम, जबकि शेष भागों में अधिकतम तापमान 36°C से अधिक रहने की संभावना है। इस महीने बारिश की गतिविधि सामान्य रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Bihar SIR voter list: बिहार में 65 लाख कम हुए वोटर, सबसे ज्यादा इस जिले में कटे वोटरों के नाम, देखें पूरी लिस्ट

Updated on:
02 Aug 2025 08:47 am
Published on:
02 Aug 2025 08:44 am
Also Read
View All

अगली खबर