पटना

Bihar weather: बिहार के इन 12 शहरों में होगी बारिश, आंधी को लेकर मौसम विभाग ने शेयर किया ये अपडेट

Bihar weather बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 28 जून को बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश, 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
बिहार में आज होगी झमाझम बारिश। फोटो - पत्रिका

Bihar weather मानसून के सक्रिय होते ही बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल लिया है। शुक्रवार को दक्षिण और कुछ उत्तरी जिलों में हल्की बारिश हुई। जबकि कई इलाकों में उमस और गर्मी थी। लेकिन, मौसम विभाग की ओर से शनिवार 28 जून को लेकर जारी किए गए अपडेट में कहा गया है कि कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।

कैसा रहेगा आज मौसम

मौसम विभाग ने आज 28 जून को लेकर कहा है कि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के कई जिलों में बारिश होगी, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलेगी और ठनका गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताया है. जबकि उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, खगड़िया और जमुई में हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार को कैसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों (27 जून) के दौरान बिहार के दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों और उत्तरी भागों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई। शुक्रवार 27 जून को सबसे अधिक वर्षा डुमरिया (34.0 मिमी), रोहतास (19.8 मिमी), नवीनगर (18.2 मिमी), धेगरा घाट (17.6 मिमी), कुटुंबा (16.6 मिमी) और इमामगंज (14.2 मिमी) में दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान गोपालगंज में 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान बांका में 25.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। औरंगाबाद जिले में हवाओं की गति 52 किमी/घंटा तक दर्ज की गई।

Published on:
28 Jun 2025 06:46 am
Also Read
View All

अगली खबर