
मौसम विभाग ने बिहार के 30 जिलों में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट- फोटो ANI
मौसम विभाग ने बिहार के पांच जिलों मे शुक्रवार को आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गयाजी, पूर्णिया, औरंगाबाद, किशनगंज, अररिया जिला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गुरुवार की रात से ही बारिश हो रही है। जबकि राजधानी पटना में मौसम साफ रहेगा। जबकि आस पास के शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। 29 जून के बाद मॉनसून के फिर से वेग में आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पटना, गयाजी, भागलपुर, बेतिया, औरंगाबाद, सीवान, सारण, बक्सर समेत आसपास के कुल 24 जिलों में आंधी और ठनका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने गयाजी, पूर्णिया, औरंगाबाद, किशनगंज, अररिया जिला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।इन शहरों में आंधी के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इन शहरों में आंधी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। जबकि भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। बाकी सभी जिलों में बूंदाबादी की संभावना है।
बिहार में गुरुवार 26 जून को बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश मुंगेर में 15.5 मिमी, वैशाली में 13.5 मिमी और मुजफ्फरपुर में 12.4 मिमी दर्ज की गई। भागलपुर, अररिया, सहरसा और पटना सहित कई जिलों में मामूली वर्षा हुई। गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। गोपालगंज में सबसे ज्यादा अधिक तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस और सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अररिया, रोहतास, गया और भागलपुर में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आरा में 41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। पटना में आज मौसम साफ रहेंगे आस पास के शहरों में बारिश हो सकती है।
Updated on:
27 Jun 2025 07:46 am
Published on:
27 Jun 2025 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
