30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, उत्तर बिहार में होगी बारिश, इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी

Bihar Weather मौसम विभाग ने गुरुवार को 23 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें 7 जिलों के लिए ऑरेंज और 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से आज किशनगंज में सबसे ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Bihar Weather

Weather department issues rain alert for north Bihar – File photo: ANI

Bihar Weather मौसम विभाग ने उत्तर- पूर्वी जिलों में बारिश और आंधी पानी की चेतावनी जारी किया है। इन जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ साथ वज्रपात और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और कटिहार में बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हो सकती है। मौसम विभाग किशनगंज में सबसे ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी बिहार में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद के साथ भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर के एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।

23 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 23 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इनमें 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उन जिलों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश संभावना व्यक्त किया गया है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क और सुरक्षित स्थानों पर रहने को अपील की गई है।

गरज-चमक और भारी बारिश का अलर्ट जारी

बिहार में हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई है। इससे बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं झमाझम बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने 26 जून को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, गरज-चमक और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गया में सबसे अधिक वर्षा

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कुछ जिलों में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। गया जिले के इमामगंज में सबसे अधिक 108.4 मिमी बारिश हुई है। जो कि इस सीजन की सर्वाधिक वर्षा है। इसके बाद बक्सर में 78.2 मिमी, दरभंगा में 45.2 मिमी, पटना में 42.2 मिमी और नवादा में 37.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें...Bihar Weather: बिहार के 28 जिलों में होगी बारिश, कोसी-सीमांचल को लेकर मौसम विभाग ने शेयर किया बड़ा अपडेट