पटना

Digha Koelwar Corridor: पटना से बक्सर की दूरी 1 घंटे में होगी पूरी, दिल्ली जाने में लगेगा इतना समय

Digha Koelwar Corridor जेपी गंगा पथ के दीघा कोइलवर कॉरिडोर बनने पर पटना से बक्सर की दूरी 1 घंटे में पूरी हो जायेगी। सरकार जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से शेरपुर होते हुए कोइलवर तक करीब 35.65 किमी लंबा करने का फैसला किया है। इसके निर्माण पर करीब 5544.25 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है।

2 min read
Jun 29, 2025

Digha Koelwar Corridor: जेपी गंगा पथ के विस्तार के साथ ही पटना से बक्सर (Patna to Buxar) की दूरी एक से डेढ़ घंटे में पूरी होगी। इतना ही नहीं जेपी गंगा पथ के विस्तार से पटना से दिल्ली तक का सफर भी आसान हो जायेगा। पटना से दिल्ली का सफर पूरा करने में तीन घंटे की बचत होगी। अभी पटना से बक्सर का सफर तय करने में तीन से चार घंटा का समय लगता है। जेपी गंगा पथ का विस्तार अब दीघा से शेरपुर होते हुए कोइलवर (JP Ganga Path Extention to Koelwar) तक होना है। इसको लेकर टेंडर भी जारी हो गया है। जल्द ही एजेंसी का चयन कर इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। सरकार ने इसे चार साल में बनाने का लक्ष्य रखा है।

दीघा - कोइलवर जेपी पथ चार लेन का होगा

दीघा - कोइलवर जेपी पथ चार लेन की होगी। दीघा से शेरपुर होते हुए कोइलवर जेपी गंगा पथ के कॉरिडोर के निर्माण पर करीब 5544.25 करोड़ लागत है। इसको लेकर टेंडर निकाल दिया गया है। इस सड़क की लंबाई 35.65 किमी होगी। इसमें 18 किमी गंगा नदी में एलिवेटेड और 17.65 किमी एटग्रेड बनेगा। इसके बनने पर दीदारगंज से दीघा होते हुए कोईलवर तक का सफर आसान हो जायेगा। पूरब में ये रोड जेपी गंगा सेतु के पास दीघा में जुटेगा तो पश्चिम में कोईलवर के पास सोन नद पर बने छह-लेन पुल से जुड़ जायेगा। इसके बनने से पटना शहर से आरा की यात्रा बेहद सुगम हो जाएगा।

नए मॉडल पर होगा निर्माण

इसके निर्माण के लिए पहली बार हाइब्रिड एनयूटी मॉडल यानी “हम” मॉडल का उपयोग किया जायेगा। इस मॉडल के जरिए निर्माण होने से निर्माण करने वाली कंपनी लागत का लगभग 60% खर्च खुद करेगी। जबकि शेष 40% राशि का भुगतान सरकार को करना होगा। कंपनी को सरकार द्वारा अगले 15 वर्षों में किश्तों के जरिए ब्याज सहित भुगतान करना होगा। इस दौरान निर्माण कंपनी सड़क के रख रखाव की भी जिम्मेवारी होगा। सरकार इस पैसे की वसूली टोल टैक्स से करेगी। जेपी गंगा पथ के कॉरिडोर के निर्माण के लिए 7 जुलाई को एजेंसियों के साथ प्री-बिड मीटिंग होगी। 28 जुलाई तक एजेंसियां टेंडर भर सकेंगी। 29 जुलाई को टेंडर खुलेगा और एजेंसी तय कर लिया जायेगा।

सड़क के बनने से फायदे

जेपी गंगा पथ के दीघा कोइलवर कॉरिडोर के बनने से पटना से बक्सर की दूरी एक घंटे के अंदर पूरी हो जायेगी। 100-120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से इस सड़क पर गाड़ियां दौड़ेगी। बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते दिल्ली जाना भी बेहद आसान होगा। जेपी गंगा पथ के दीघा कोइलवर कॉरिडोर को दानापुर, शाहपुर और बिहटा बाजार को भी जोड़ा जायेगा।

Published on:
29 Jun 2025 09:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर