पटना

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Bihar Weather मौसम विभाग के अनसार'बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लो-प्रेशर (निम्न दबाव) का क्षेत्र बना है। इसके कारण दक्षिण-पूर्वी हवा और मध्य भारत की तरफ से आ रही हवा नमी लेकर आ रही है। इसके कारण ही बिहार के ऊपर मानसूनी ट्रफ लाइन सक्रिय हो गई है।

less than 1 minute read
Oct 06, 2025
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 40–50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, वज्रपात का भी खतरा (फोटो सोर्स : पत्रिका Ritesh Singh)

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 32 जिलों में आज(सोमवार) को बारिश होगी। इन जिलों में बारिश को लेकर मौसम यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के दौरान घर से नहीं निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार 7 अक्टूबर को बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। बिहार में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें

Bihar Teacher: बिहार के इन शिक्षकों को नीतीश सरकार ने दिया बड़ी सौगात, सैलरी प्रोटेक्शन का अब मिलेगा लाभ

पटना में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। दोपहर और शाम के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा,जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा।

धीरे-धीरे बारिश कम हो जाएगी

मौसम विभाग का कहना है कि, 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश में बारिश होगी। हालांकि इन दोनों दिन बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम होने लगेगी। दक्षिण बिहार में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि उत्तर बिहार में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। नेपाल के तराई क्षेत्र और गंगा के मैदानी इलाकों में भी लगातार नमी जमा हो रही है, जिससे बारिश की स्थिति बन गई है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ की एक हल्की धुरी भी उत्तर भारत की ओर बढ़ रही है, जिससे बादलों को अतिरिक्त सपोर्ट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर कवायद तेज, ललन सिंह, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से मिले धर्मेंद्र प्रधान

Updated on:
06 Oct 2025 08:25 am
Published on:
06 Oct 2025 08:20 am
Also Read
View All

अगली खबर