पटना

केंद्रीय मंत्री के मटन पार्टी पर बिहार में मचा बवाल, कांग्रेस ने वाशिंग मशीन की चर्चा कर किया पलटवार

lalan singh mutton party केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मटन पार्टी पर आरजेडी और कांग्रेस ने पलटवार किया है। राहुल गांधी और लालू प्रसाद के पार्टी की चर्चा करते हुए आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी को अब इसपर बोलना चाहिए।

2 min read
Jul 17, 2025
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह। सोशल मीडिया पर वायल फोटो

Lalan Singh Mutton Party सावना में मटन पार्टी को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की ओर से दी गई मटन पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने एक साथ हल्ला बोल दिया है। राहुल गांधी और लालू प्रसाद के मटन पार्टी की चर्चा करते हुए इन्होंने जदयू और बीजेपी पर वार करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। आरजेडी ने कहा कि ये धर्म के ठेकेदारों का असली चेहरा है। वहीं कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि खुद भी वही काम करते हैं। लेकिन, एनडीए के वाशिंग मशीन में सारे दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं। इसलिए ये लोग ऐसा करते हैं।

ये भी पढ़ें

बिहार में चुनाव से पहले ‘चिंटू’ की एंट्री से बढ़ा राजनीतिक तापमान, आमने सामने हुई चिराग और मांझी की पार्टी

ललन सिंह का मटन पार्टी

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की ओर से लखीसराय के सूर्यगढ़ा में मटन पार्टी दी गई थी। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जमकर मटन पार्टी का लुत्फ भी उठाया। सूर्यगढ़ा का इलाका ललन सिंह के चुनाव क्षेत्र मुंगेर का हिस्सा है। इसलिए, उनकी ओर से यह मटन पार्टी दी गई थी। इस मटन पार्टी में भारी संख्या में जेडीयू के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। हालांकि इस पार्टी में भेज खाने की भी व्यवस्था थी। मटन पार्टी का वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में मटन आते ही कार्यकर्ता उसपर टूट पड़ते दिख रहे हैं। टेबल-कुर्सी के साथ बैठकर खाने का पूरा इंतजाम था। मगर, खाने वालों की भीड़ भी काफी ज्यादा थी। लेकिन, सावन में मटन पार्टी ने बिहार की राजनीति में विपक्ष को पलटवार का एक मौका दिया है।

मटन पार्टी और राजनीति

सावन में मटन पार्टी पर बिहार में राजनीति का पुराना इतिहास रहा है। दो वर्ष पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता लालू प्रसाद के मटन बनाने और खाने का वीडियो सामने आया था। एनडीए की ओर से इसका वीडियो और फोटो शेयर कर काफी दिनों तक वार किया गया था। बीजेपी के सीनियर नेता स्वर्गीय सुशील मोदी ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा था कि राहुल 'जनेऊधारी' हिंदुत्व 'इच्छाधारी', साथ ही लालू यादव-राबड़ी देवी पर भी सावन के पवित्र महीने में मांसाहार करने को हिंदू भावना को आहत करने वाला बताया था। सुशील मोदी के इस वार पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या लालू प्रसाद की मटन पार्टी के पक्ष में उतर आई थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा था कि क्या खाना है, क्या पहनना है, ये क्या बीजेपी बताएगी।


नवरात्र में मछली पार्टी

लोकसभा के चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने मछली खाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो पर भी बीजेपी और एनडीए नेताओं ने जमकर हल्ला बोला था। अब ललन सिंह के सावन में मटन पार्टी ने एक नया सियासी मोर्चा खोल दिया है। आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी और जदयू के लोग दूसरे पर सवाल खड़ा करते हैं और खुद वही काम करते हैं। चितरंजन गगन राहुल गांधी और लालू प्रसाद के मटन पार्टी की चर्चा करते हुए कहा कि तब तो एनडीए के लोग बहुत धर्म की सीख दे रहे थे। अब उनको बोलना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञानरंजन ने कहा कि एनडीए के लोगों के चाल चरित्र सामने आ गया है। ये दूसरे पर सवाल खड़ा करते हैं। खुद वहीं काम करते हैं। क्योंकि इनको पता है कि इनके वाशिंग मशीन में सब दाग धब्बे मिट जाते हैं।

ये भी पढ़ें

Bihar Assembly Elections 2025: बीजेपी ने पीएम की रैली के लिए मोतिहारी को ही क्यों चुना? समझें इसके राजनीतिक कारण

Also Read
View All

अगली खबर