पटना

Bihar Bandh: पटना की सड़कों पर आगजनी, कई शहरों में एनएच जाम, पढ़िए हर शहर का हाल..

Bihar Bandh पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आज एनडीए का बिहार बंद है। सुबह 7 से दिन के 1 बजे तक बिहार बंद रहेगा। पटना में बिहार बंद का नेतृत्व बीजेपी महिला मोर्चा कर रही है। इसको लेकर कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

2 min read
Sep 04, 2025
बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी महिला मोर्चा । फोटो- पत्रिका

Bihar Bandh प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने को लेकर गुरुवार यानी आज NDA ने बिहार बंद किया गया है। पटना में बंद को सफल बनाने की जिम्मेवारी महिला मोर्चा को दी गई है। इसको लेकर महिला कर्याकर्ता सड़क पर उतर गई हैं। वे दुकानों को बंद करवा रही हैं। हालांकि, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। बंद को देखते हुए कुछ स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। सुबह 7 से दिन के 1 बजे तक बिहार बंद रहेगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उतरे सड़क पर

पटना में बंद समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। पटना के आयकर चौराहे पर खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रवि शंकर प्रसाद प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर , सगुना मोड़ पर बंद समर्थक कार्यकर्ता आगजनी कर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। बिहटा में बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम कर दिया है। छात्रों को लाने जा रही स्कूल बस को वापस लौटा दिया। डाकबंगला चौराहे को कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कर दिया है।

गया: 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका लेंगे बदला

एनडीए के नेताओं ने कहा कि की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लोग देश के प्रधानमंत्री की स्वगीर्य माताजी को भरे मंच से अपशब्द और गाली दिया है। हम लोग इसे सहन नहीं करेंगे। हम लोग इस पीएम मोदी की मां को गाली देने पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग करते हैं। एनडीए के कार्यकर्ता जुलुस निकाल कर पूरा शहर बंद करवा रहे हैं। हम लोग किसी की मां के गाली को सहन नहीं करेंगाे। एनडीए के कार्यकर्ता 'राहुल तेजस्वी मुरादाबाद', 'हिंदुस्तान नहीं सहेगा अपमान', 'राहुल तेजस्वी सरेआम माफी मांगो' के नारे लगाते दिखे।

सीवान में भी सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

सीवान में 'बिहार बंद' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सीवान में बबुनिया मोड़, गोपालगंज मोड़ और रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कों को ट्रकों और अन्य वाहनों से जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारी "मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार" लिखी तख्तियां लिए हुए हैं। बंद से आम जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

बेगूसराय:- बंद कराने सड़क पर उतरे मंत्री

बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र मेहता बेगूसराय में बंद कराने के लिए खुद सड़क पर उतरे हैं। मंत्री खुद सड़क और दुकानें बंद करवाते नजर आए।

रोजगार की मांग के सड़क पर उतरे नेता

इधर, स्थानीय लोगों इस बंद पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बेरोजगारी और उद्योगों की कमी जैसे गंभीर मुद्दों पर अगर इस तरह का बंद होता तो ज्यादा फायदेमंद होता। स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले 15 सालों में बिहार में भाजपा की सहभागिता वाली सरकार होने के बावजूद कोई बड़ा उद्योग या चीनी मिल स्थापित नहीं हुआ। सीवान सहित बिहार में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, जिसके चलते लाखों लोग पलायन कर रहे हैं जनता ने नेताओं से मांग की कि वे बेरोजगारी और औद्योगिक विकास जैसे मुद्दों पर ध्यान दें और इसके लिए जनता से माफी मांगें।

Also Read
View All

अगली खबर