Patna Crime News पटना में मंगलवार की रात पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच हुए एनकाउंटर रौशन शर्मा जख्मी हो गया। रौशन के खिलाफ पटना समेत तीन राज्यों में अपराध के कई मामले दर्ज है।
Patna Crime News: पटना पुलिस ने मंगलवार की रात में जहानाबाद का कुख्यात रौशन शर्मा को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जख्मी रौशन शर्मा को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया गया है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मंगलवार की रात जहानाबाद के कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा को गिरफ्तार कर थाने ला रही थी। इस दौरान वह पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वो नहीं माना। फिर पुलिस को गोली चलानी पड़ी। जिससे वह जख्मी हो गया। पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
SSP कार्तिकेय शर्मा के अनुसार 'रोशन के खिलाफ हत्या समेत डेढ़ दर्ज से अधिक केस दर्ज है। इसमें हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले हैं। रौशन के खिलाफ जहानाबाद, पटना के अलावा झारखंड और बंगाल के थानों में दर्ज है।' बिहार पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से छापेमारी कर रही थी। रौशन शर्मा जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव का रहने वाला है। 2004 से वह अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। रौशन पर बिहार और झारखंड में लूट, हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे सैकड़ों संगीन मामले दर्ज हैं।
पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बस चालक दुष्यंत चमचम की हत्या का मुख्य आरोपी
2023 में पटना में ही कृपाशंकर की हत्या में नामजद
2016 में चर्चित रॉकी हत्याकांड का भी आरोपी
गर्दनीबाग में 27 लाख की लूट का आरोपी