Bihar Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले दो-तीन घंटे को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि सारण, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के कुछ हिस्सों में बारिश होगी।
Bihar Rain Alert: मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के 9 जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन सभी जिलों में अगले दो तीन घंटों में बारिश हो सकती है। बारिश के साथ साथ इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। पटना में सुबह से ही रूक रूक कर बारिश हो रही है। वज्रपात को लेकर किशनगंज और पश्चिम चंपारण अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने सारण, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में कुछ जगहों पर अगले दो से तीन घंटे के बीच बारिश हो सकती है।राज्य भर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट किया है। इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। किशनगंज और पश्चिम चंपारण जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील किया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश के दौरान खुले क्षेत्रों में मोबाइल का उपयोग और बिना शेड के खड़े होने से परहेज करने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा किशनगंज में बारिश हुई है। किशनगंज में 120.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद गया, समस्तीपुर, अररिया, भागलपुर, मधुबनी, वैशाली, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास और दरभंगा समेत कई जिलों में भी बारिश हुई है।