Vande Bharat Train पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को गोरखपुर -पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का सीवान से वर्चुअल तरीके से इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 8 कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रैक बुधवार को ही पटना पहुंच चुकी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार इसका ट्रायल नहीं किया जायेगा। पीएम नरेंद्र मोदी इसका सीधे उद्घाटन ही करेंगे।
Vande Bharat Train: गोरखपुर-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर 8 कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक पटना पहुंच गई है। पटना के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग कॉम्पलेक्स में इसे फिलहाल मेंटनेंस के लिए रखा गया है। पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से चलेगी और संचालित होगी। गोरखपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन पटना से खुलकर मुजफ्फरपुर, बेतिया और मोतिहारी होते हुए गोरखपुर जाएगी। इसके परिचालन से उत्तर बिहार के लोगों को भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि 21 जून से गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू होगा। फिलहाल इसका टाइम टेबल, किराया और रूट का आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन रेलवे को सूत्रों का कहना है कि रेलवे बोर्ड को जो प्रस्ताव भेजे गए हैं उसके अनुसार यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह साढ़े 6 बजे रवाना होगी और कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकते हुए दोपहर में करीब डेढ़ बजे पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। पटना से यह ट्रेन वापसी में पाटलिपुत्र स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे खुलकर यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज, के रास्ते रात में 9.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। रेलवे सूत्रों का कहना है कि हाजीपुर में भी इसका ठहराव संभव है।
पटना से गोरखपुर की दूरी लगभग 400 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत ट्रेन 7 घंटे में पूरा करेगी। पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए AC चेयरकार का किराया 740 रुपये तक हो सकता है। एग्जीक्यूटिव क्लास का यह किराया 1540 रुपये तक हो सकता है। वहीं पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर के लिए चेयरकार का किराया लगभग 295 रुपये होगा। एग्जीक्यूटिव क्लास में यह 625 रुपये तक हो सकता है।