पटना

बिहार: सीएम के पड़ोसी बीजेपी विधायक के घर चोरी, पंखा, कूलर और पलंग तक उठा ले गए चोर

Crime News पटना के हाई प्रोफाइल इलाके में फायरिंग के बाद चोरी का मामला सामने आया है। सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पड़ोसी पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के 12, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास से चोर कूलर से लेकर पलंग तक चोरी कर ली।

2 min read
Jun 25, 2025
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम फोटो- सोशल मीडिया फेसबुक

Crime News: पटना में मंत्री के घर के सामने फायरिंग के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पड़ोसी बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के 12, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास से चोरी का मामला सामने आया है। चोर पूर्व मंत्री के घर से पंखा, कूलर के साथ पलंग तक उठा ले गए हैं। कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम सत्ता बदलने में एनडीए को साथ दिया था। इसके बाद वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

बीजेपी विधायक के घर चोरी

सचिवालय थाना प्रभारी पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि चोर बीजेपी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के सरकारी आवास में स्थित सर्वेंट रूम से पंखा, कूलर और घर पर लगी नल की टोटी और पलंग चुरा कर फरार हो गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों पर लगाया आरोप

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने फोन पर बताया कि मैं शहर में नहीं था। मेरा सरकारी आवास बंद पड़ा था। 22 जून को पटना आया तब मुझे इसकी जानकारी मिली। मैंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थाना पदाधिकारी घटना की सूचना मिलने पर निरीक्षण करने आए थे। वे लोग मामले की छानबीन कर रहे हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि मैंने इसकी लिखित शिकायत भी सचिवालय थाने को दे दी है। पुलिस और बीजेपी विधायक को सरकारी आवास के पीछे झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों पर है। इनका कहना है कि ये लोग नशे के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया करते हैं।

मंत्री के घर के सामने हुई थी फायरिंग

अपराधियों ने मंत्री अशोक चौधरी के घर के ठीक सामने कुछ दिन पूर्व सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद फरार हो गए थे। दो बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। लूट पाट में असफल रहने के बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया था। पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं की है। बता दें पटना में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्शेय से एसएसपी से लेकर आईजी तक को बदल दिया है।

Updated on:
25 Jun 2025 12:18 pm
Published on:
25 Jun 2025 11:42 am
Also Read
View All

अगली खबर