अकलेरा में सेमली गांव के कुएं में 45 वर्षीय किशोरी लाल का शव मिला। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
अकलेरा थाना क्षेत्र के सेमली गांव में सोमवार रात एक व्यक्ति का शव कुएं में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान सेमली गांव निवासी किशोरी लाल (45) पुत्र गंगाराम के रूप में हुई है। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के पुत्र गोविंद ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रविवार को घर से बाहर जाने की बात कहकर निकले थे। सोमवार को उन्हें गांव के पास स्थित कुएं में शव मिला। गोविंद ने बताया कि उनके पिता के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे उन्हें उनके पिता की हत्या किए जाने की आशंका है।
अकलेरा सीआई सहदेव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।