Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सरकारी स्कूल की छत का स्लैब गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए। जिसमें से दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।
Chhattisgarh Incident: बालोद डौंडीलोहारा विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला कोरगुड़ा में छत का प्लास्टर गिरने से पांचवीं के चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों को सिर में चोट आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सितम कुमार देवांगन, धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, आयुष कुमार शामिल हैं। सभी की उम्र 9 वर्ष है। सभी खतरे से बाहर हैं।
घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले और विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने मौके का निरीक्षण किया। मामले में लापरवाही के लिए दुधली संकुल समन्वयक एवं सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला रेंघई यशवंत निर्मलकर और प्रधानपाठिका तुलसी गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराने की भी बात कही है।इधर विधायक अनिला भेडिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से मुलाकात की। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बच्चों के परिजनों में भी नाराजगी है।
इस स्कूल की मरम्मत दो साल पहले हुई थी, लेकिन सीपेज एवं कमजोर मटेरियल के कारण छत का प्लास्टर गिर गया। इस दौरान कक्षा में 24 बच्चे उपस्थित थे।
बता दने कि जिस कमरे में हादसा हुआ है, अब उस स्कूल के कमरे में ताला लगा दिया गया है। वहां कक्षा 5वीं के बच्चे बैठते हैं। परिजनों का कहना है कि, व्यवस्थित कमरा रहते हुए भी इस तरह जर्जर कमरों में बच्चों को बैठाया गया था। जिससे हादसा हुआ है।
प्रदेश में सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छिपी नहीं है। आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। कुछ दिनों पहले ही जांजगीर जिले के ग्राम पुटपुरा में स्कूल में पढ़ाई के दौरान स्कूल की छत का प्लास्टर का बड़ा हिस्सा छात्रों के उपर आ गिरा। इस घटना में 5 बच्चे घायल हो गए थे। वही एक छात्रा का सिर फट गया, उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षक और अभिभावक इस घटना के बाद से काफी दहशत में है।
1. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 5 की मौत, दो मासूम घायल
छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। यहां के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच आकाशीय बिजली के कहर से पांच लोगों की मौत हो गई। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. हादसा! आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत, कई लोग घायल…
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलों में 3 लोगों की मौत गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए है। यहां पढ़े पूरी खबर…