Patrika Special News

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पास कितने टी20 मैच, जानें पूरा शेड्यूल

IND vs PAK T20: इस साल जहां पाकिस्तान ने अब तक 14 टी20 मैच खेल लिए हैं और एशिया कप में भारत से भिड़ने से पहले और 6 मैच जोड़ दिए जाए तो कुल 20 मैच हो जाएंगे। मतलब टीम इंडिया का मुकाबला करने से पहले पाकिस्तान इस साल 20 टी20 मैच खेल चुकी होगी।

2 min read
Aug 05, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

IND vs PAK T20 Match in 2025: यंग इंडिया ने इंग्लैंड में एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson Tendulkar Trophy 2025) में पिछड़ने के बाद बराबरी हासिल कर सबको हैरान कर दिया। टीम इंडिया (Team India Next Match) का अगला बड़ा असाइनमेंट एशिया कप है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टेस्ट टीम में शामिल कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। टीम की कामना सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी, तो रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी इस टूर्नामेंट में नहीं देखेंगे।

ये भी पढ़ें

‘हमारी क्रिकेट हवा में चल रही है’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को जमकर किया ट्रोल

10 सितंबर को भारत का मैच

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के साथ है। लेकिन सबकी नजर 14 सितंबर को होने वाले इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी है। दोनों टीमें टी20 की पिच पर अब तक 13 बार आमने-सामने हुई हैं। भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में हमेशा ही दबदबा रहा है और उन्होंने 13 में से 10 मैच जीते हैं, जबकि सिर्फ तीन बार पाकिस्तान को जीत मिली है।

एशिया कप 2025 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले इस मुकाबले में जहां पाकिस्तान की टीम जीत के साथ अपने रिकार्ड को सुधारना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम अपना दबदबा बरकरार रखना चाहिए। इसके लिए पाकिस्तान की टीम के पास प्रैक्टिस के लिए 5 मैच हैं। भारतीय टीम को एशिया कप से पहले कोई भी मुकाबला नहीं खेलना है। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम दुबई में ही यूएई के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

बांग्लादेश से धूल फांक चुकी पाक

इससे पहले पाकिस्तान ने हाल ही में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खेला है। बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश में खेली गई सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा जबकि उस सीरीज के ठीक पहले 3 मैच पाकिस्तान में आयोजित हुए, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीता। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 3 टी20 मैच खेले हैं।

टीम इंडिया ने आखिरी टी20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने उस सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी। हालांकि वह सीरीज जनवरी-फरवरी में इस साल की शुरुआत में खेली गई थी। इस साल जहां पाकिस्तान ने अब तक 14 टी20 मैच खेल लिए हैं और एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले 6 मैच और जोड़ दिए जाए तो कुल 20 मैच हो जाएंगे। मतलब टीम इंडिया का मुकाबला करने से पहले पाकिस्तान इस साल 20 टी20 मैच खेल चुकी होगी। दूसरी ओर भारतीय टीम ने 5 मैच इंग्लैंड के साथ खेले थे और एक मैच UAE के साथ एशिया कप में अपना पहला मैच खेलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर