Patrika Special News

Namo Bharat Train: राजस्थान के इस शहर तक रफ्तार भरेगी ‘नमो भारत ट्रेन’, मिनटों में तय होगा घंटों का सफर, जानें क्या है पूरा रूट प्लान ?

Namo Bharat Train: राजस्थान के लोगों को दिल्ली-मेरठ की तरह जल्द ही 'नमो भारत ट्रेन' का तोहफा मिलने वाला है। इसको लेकर NCRTC ने तैयारी शुरू कर दी है।

3 min read
Aug 02, 2025
Namo Bharat train to run in Rajasthan (Photo: NCRTC)

Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली की भीड़ को कम करने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर योजना बना रही है। सरकार का प्लान है कि कुछ ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए, जिससे दिल्ली की भीड़ को कम किया जा सके। इसके लिए दिल्ली से राजस्थान के अलवर जिले तक नमो भारत ट्रेन दौड़ाने की योजना है। इस परियोजना का लाभ न सिर्फ राजस्थान के लोगों को मिलेगा, बल्कि इससे बड़े स्तर पर हरियाणा को भी फायदा मिलने वाला है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने यातायात भीड़भाड़ कम करने के लिए दिल्ली के सराय काले खां से राजस्थान के अलवर तक क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) विकसित करने की योजना बना रहा है। दिल्ली-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। स्टेशन के लिए स्थान निर्धारित करने हेतु एक समिति का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें

New Bus Stand: जयपुर में बनेंगे 2 नए बस स्टैंड? RTO ने इन सड़को के लिए दिया प्रस्ताव

दिल्ली-अलवर RRTS तीन चरणों में होगा विकसित

बढ़ती आबादी और यातायात जाम को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने दिल्ली और अलवर के बीच नमो भारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। नमो भारत कॉरिडोर तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराना-बहादुरगढ़) तक 106 किलोमीटर का कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। दूसरे चरण में, बहरोड़ से सोतानाला तक एक कॉरिडोर विकसित किया जाएगा और तीसरे चरण में सोतानाला से अलवर तक एक कॉरिडोर बनाया जाएगा।

पहले चरण में यहां तक बन सकता है कॉरिडोर

वहीं धारूहेड़ा के पास यातायात का दबाव अधिक होने के कारण, अधिकारी पहले चरण में दिल्ली से धारूहेड़ा तक एक कॉरिडोर विकसित कर सकते हैं। उद्योग विहार क्षेत्र को छोड़कर, एनसीआरटीसी द्वारा स्टेशनों को अंतिम रूप दे दिया गया है। लगातार यातायात जाम के कारण अधिकारी शंकर चौक के पास एक स्टेशन विकसित करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, एचएसआईआईडीसी ने शंकर चौक के पास स्टेशन के निर्माण को मंजूरी नहीं दी है क्योंकि इससे यातायात जाम बढ़ सकता है।

समिति स्टेशनों के लिए जगह करेगी निर्धारित

शंकर चौक के आसपास नमो भारत स्टेशन के निर्माण के लिए जगह तय करने हेतु एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति 10 दिनों के भीतर स्थान तय करेगी। स्थान तय होने के बाद, जमीनी स्तर पर काम शुरू करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने उद्योग विहार क्षेत्र को छोड़कर, दिल्ली और अलवर के बीच RRTS के लिए मार्ग को अंतिम रूप दे दिया है। योजना के अनुसार, उद्योग विहार क्षेत्र में शंकर चौक के पास एक स्टेशन विकसित किया जाएगा ताकि लगातार यातायात की भीड़भाड़ कम की जा सके।

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बनेगा कॉरिडोर

हालांकि, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) ने शंकर चौक के पास नमो भारत कॉरिडोर बनाने की योजना को मंजूरी नहीं दी है, क्योंकि इससे यातायात का दबाव बढ़ेगा। NCRTC की इस परियोजना को दिल्ली से अलवर तक दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर विकसित किया जाएगा।

क्या है नमो भारत ट्रेन ?

नमो भारत ट्रेन देश की पहली रीजनल रैपिड रेल सेवा है, जो एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने के लिए शुरू की गई है। इस ट्रेन को उन बड़े शहरों के बीच चलाया जाता है, जहां पर आबादी अधिक होती है। इस ट्रेन का उद्देश्य यातायात भीड़ को नियंत्रित करना है। नमो भारत ट्रेनों को कुछ मिनट के अंतराल पर चालाया जाता है, जिससे एक शहर से दूसरे शहर और बीच के इलाकों में लोग आसानी से और तेज सफर पूरा कर सकें।

अभी यहां दौड़ रही नमो भारत

मौजूदा समय में दिल्ली के न्यू अशोक विहार स्टेशन से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। न्यू अशोक विहार से मेरठ साउथ की दूरी 55 किलोमीटर है। इसके बीच में 11 स्टेशन हैं। वहीं अब इसे दिल्ली के सरांय काले खां से मोदीपुरम तक चलाने की योजना है। सरांय खाले खां से मोदीपुरम के बीच ट्रॉयल रन के दौरान 82 किलोमीटर की दूरी को नमो भारत ट्रेन ने 57 मिनट में पूरा किया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: केंद्र से मिली बड़ी खुशखबरी, नए एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बांदीकुई, 16.5 करोड़ की लागत से यहां बनेगा कट

Published on:
02 Aug 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर