PM Shri School: स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस स्कूल का नाम बदलकर पीएमश्री करना चाहती है।
Politics on changing the name of Atmanand Schools: स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस स्कूल का नाम बदलकर पीएमश्री करना चाहती है। इसका कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, स्वामी आत्मानंद स्कूलों का नाम बदले जाने का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी।
बैज ने कहा, स्वामी आत्मानंद जी छत्तीसगढ़ में जन्में एक विद्वान संत और विश्ववियात आध्यात्मिक व्यक्तित्व थे और इसीलिए कांग्रेस की सरकार ने इस योजना का नाम उनके नाम पर रखा था। अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके नाम को हटाना चाहती है। शासन की ओर से स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना का नाम बदलकर पीएमश्री करने का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति लेने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से हम सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि सरकार की ओर से इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो इसका लिखित और मुखर विरोध करना चाहिए।