madhya pradesh bhawan delhi booking- दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में आप भी ठहर सकते हैं, VIDEO में देखें 5 स्टार जैसी है सुविधा
भोपाल। दिल्ली में मध्यप्रदेश सरकार का आत्याधुनिक भवन तैयार हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसका लोकार्पण किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद थे। दिल्ली में बने इस भवन में मध्यप्रदेश के वीवीआईपी के अलावा आम लोगों को भी ठहरने की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भवन के लोकार्पण के मौके पर कहा कि नई दिल्ली में नया भवन केवल भवन नहीं है, यहां मध्यप्रेदश की जनता की भावनाएं और आकांक्षाएं हैं। इस भवन से हमें कर्तव्यों के निर्वहन में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मध्यप्रदेश भवन' से हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में आसानी होगी और यह भवन दिल्ली में मध्यप्रदेश की संस्कृति तथा गौरव के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा। हमारी कोशिश रहेगी कि मंत्री-विधायक के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर राज्य के अन्य नागरिक भी यहाँ की सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मध्यप्रदेश भवन' आने वाले कई वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके निर्माण में योगदान देने वाले सभी मित्रों को धन्यवाद देता हूँ। 'मध्यप्रदेश भवन' में कक्षों की संख्या 108 है जो कि आध्यात्मिक परिपूर्णता और सृष्टि की संपूर्णता का द्योतक है। यह भवन केंद्र व राज्य के बीच सहअस्तित्व के भाव को और मजबूत करेगा।
एक नजर
यह भी पढ़ेंः