राजनीति

Rajasthan Politics : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को लेकर दिया विवादित बयान

राजस्थान में भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं द्वारा खुद को हिंदू नहीं मानने पर पहले से सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को लेकर विवादित बयान दे डाला।

2 min read
Jun 22, 2024

Madan Dilawar controversy statement : जयपुर। राजस्थान में भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं द्वारा खुद को हिंदू नहीं मानने पर पहले से सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को लेकर विवादित बयान दे डाला। दिलावर ने आदिवासी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके डीएनए की जांच करा लेंगे। मंत्री दिलावर के बयान के बाद सांसद राजकुमार रोत ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री को टेस्ट की जरूरत है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश को तोड़ने की गतिविधियां शुरू करेंगे तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। आदिवासियों के अपने आपको हिंदू नहीं मानने के सवाल पर दिलावर ने कहा कि यह तो पूर्वजाें से पता चल जाएगा। वंशावली लिखने वालों से पूछ लेंगे। उनके डीएनए की भी जांच करवा लेंगे।

दिलावर की मानसिकता की जांच करवानी चाहिए : सांसद रोत

आदिवासियों को लेकर की गई टिप्पणी पर बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि इस तरह की भाषा संवैधानिक पद पर बैठे मदन दिलावर को शोभा नहीं देता। दिलावर को अपनी मानसिकता की जांच करवानी चाहिए। शिक्षा में क्या काम किया, आदिवासियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में क्या कर रहे हो? इस तरह की बातें करने की जगह धर्म पर आकर अटक जाते हो। इस का जवाब आदिवासी जरूर देंगे। सच तो यह है कि मदन दिलावर को जरूरत है जांच करवाने की तो।

क्यों दिया​ दिलावर ने ऐसा बयान?

बता दें कि हाल ही में डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने कहा था कि मैं हिंदू नहीं हूं और आदिवासी का धर्म हिंदू नहीं है। उन्होंने कहा था कि हिंदुओं का रीति रिवाज अलग है और आदिवासी जाति समुदाय अलग है, आदिवासी जाति हिंदू नहीं है। उन्होंने कहा कि किस ग्रंथ में लिखा हुआ है कि राजकुमार नाम हिंदू धर्म का है। हम हिंदू धर्म नहीं मानते, न हीं ईसाई धर्म मानते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर