प्रयागराज में गंगा पर बन रहा 10 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन पुल को दिसंबत तक चालू करने की तैयारी है। इस बड़े पुल से अब प्रयागराज होकर अयोध्या, लखनऊ और प्रतापगढ़ जाने वाले लोगों को शहर के झंझट से निजात मिल जाएगी।
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल का कार्य काफी तेज चल रहा है। एक दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने इस पुल को हर हाल में दिसंबर 2024 तक चालू करने का निर्देश दिया है। उद्देश्य है कि 2025 में प्रयागराज की धरती पर लगने वाल महाकुंभ में लोगों को इस पुल का लाभ मिल सके। 1968 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला 10 किलोमीटर लंबा यह पुल लोगों की राह काफी आसान कर देगा। लखनऊ, प्रतापगढ़ और राम नगरी अयोध्या जाने वाले लोगों को प्रयागराज शहर के जाम का कोई झंझट नहीं रहेगा। आगामी महाकुंभ में इस पुल की उपयोगिता काफी बढ़ जाएगी। इस पुल को महाकुंभ की विशेष परियोजनाओं में शामिल किया गया है। इतना ही नहीं यह पुल प्रयागराज के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।