प्रयागराज

प्रयागराज को मिली बड़ी सौगात, लपरी नदी पर बनेगा 14 करोड़ का पुल, सरकार ने दी मंजूरी

प्रयागराज जिले के कोरांव क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है। बरसों से लपरी नदी पर पुल की मांग अब पूरी होने जा रही है। शासन ने इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
14 करोड़ की लागत से बनने वाला है पुल

प्रयागराज जिले के कोरांव क्षेत्र की बड़ी समस्या अब खत्म होने जा रही है। लपरी नदी पर जल्द ही पुल बनने वाला है। शासन ने इस पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह पुल करीब 13 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बनेगा।

शासन ने इस योजना को हरी झंडी दी

कोरांव विधायक के लगातार प्रयासों और विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने के बाद शासन ने इस योजना को हरी झंडी दी है। पुल का निर्माण शुरू होने के बाद ग्रामीणों को बरसात के मौसम में होने वाली दिक्कतों से राहत मिलेगी।

पुल न होने के कारण लोगों को नाव से आना-जाना पड़ता था

अब तक लपरी नदी पर पुल न होने के कारण लोगों को नाव से आना-जाना पड़ता था। बरसात में जलस्तर बढ़ने से स्कूली बच्चों, मरीजों, किसानों और मजदूरों को खासा परेशानी उठानी पड़ती थी। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी और जरूरी कामों के लिए लोगों को जोखिम उठाकर नदी पार करनी पड़ती थी।

यात्रा होगी बेहद आसान

इस पुल के बन जाने से यात्रा आसान होगी और क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार मिलेगी। लोगों को बाजार, स्कूल, अस्पताल और दूसरे जरूरी स्थानों तक पहुंचने में सुविधा होगी।

विधायक ने कहा कि जल्द ही पुल निर्माण का काम शुरू होगा और कोशिश होगी कि समय पर काम पूरा हो, ताकि स्थानीय लोगों को लंबे समय से मिल रही तकलीफ से राहत मिल सके।

Published on:
07 Jul 2025 11:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर