School Closed: प्रयागराज में एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। भीड़ की वजह से 8वीं तक के स्कूल अब 4 दिन और बंद रहेंगे। यह आदेश प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूलों पर लागू होगा।
School Holiday: महाकुंभ में एक बार फिर बढ़ गई है। इस वजह से पूरा शहर जाम से परेशान है। इस समस्या को देखते हुए अब प्रयागराज में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां 20 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। अब स्कूल 21 फरवरी को खुलेंगे।
BSA प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक, डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया है। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलेंगे। यह आदेश शहर और ग्रामीण सभी क्षेत्रों के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। अगर कहीं स्कूल चलता हुआ पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि छुट्टी के दौरान टीचर स्कूल में आएंगे। यहां अपार आईडी जेनरेशन, आधार सीडिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को निबटाएंगे।
बता दें कि महाकुंभ 2025 के मद्देनजर पहले 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 16 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। भीढ़ को बढ़ते हुए देखकर इसे एक बार फिर चार दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।