Heavy rain: यूपी में मौसम बिलकुल नए रूप और प्रभाव में है। यहां के अधिकांश जिलों में हर दिन बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
Heavy rain alert: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। रविवार को भी यही स्थिति बनी रही। राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात हल्की बारिश हुई और रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आज 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
शनिवार को दक्षिणी यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश सोनभद्र में हुई, जहां 136 मिमी. पानी गिरा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, एक जून से 21 जून के बीच यूपी में कुल 50.5 मिमी. बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 45.6 मिमी. मानी जाती है। यानी अब तक 11% ज्यादा बारिश हो चुकी है। रविवार को भी अच्छी बारिश की संभावना है।
लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके।
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाणसी, भदोही, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं और इनके आसपास के इलाके।