Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर और आसपास के जिलों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से यहां पिछले 4 दिनों में 75.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें से 58.8 मिमी सिर्फ 36 घंटे में हुई। इससे शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने बताया कि अगस्त की शुरुआत में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। किसानों को सलाह दी गई है कि धान को छोड़कर बाकी फसलों से जल्द से जल्द पानी निकासी करें, ताकि नुकसान से बचा जा सके।
तेज बारिश की वजह से कानपुर शहर में बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से 12 इलाकों की सप्लाई बाधित हुई। केस्को की हेल्पलाइन पर 1288 शिकायतें मिलीं, जिनमें से अब तक सिर्फ 583 का समाधान हो पाया है। कुछ इलाकों में सबस्टेशन में पानी भर जाने से बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित रही। जलभराव के कारण कई गाड़ियां बीच सड़क पर फंस गईं और कुछ सवार घायल भी हो गए। चावला मार्केट, नंदलाल चौराहा और गोविंदपुरी पुल जैसे प्रमुख स्थानों पर लंबा जाम लगा रहा।
हमीरपुर जिले में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हाईवे पर खतरा बन गया है। कई गांवों के लोग अब पुलों पर ठहरने को मजबूर हैं। हालात को देखते हुए एनएचएआई ने 5 अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।