मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के 52 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
यूपी में रविवार को मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के 52 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मुरादाबाद, रामपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाके।
प्रदेश के कुल 52 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा है, जिनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, लखनऊ, कानपुर, झांसी, अयोध्या, बहराइच, गोरखपुर आदि प्रमुख हैं।
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जून से पूरे प्रदेश में मानसून जोर पकड़ेगा। खासतौर से नेपाल और उत्तराखंड से सटे तराई वाले जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 3-4 दिनों तक यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।