प्रयागराज

यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी, 24 जून से पूरे प्रदेश में जोर पकड़ेगा मानसून

मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के 52 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

less than 1 minute read
फाइल फोटो- पत्रिका

यूपी में रविवार को मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के 52 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मुरादाबाद, रामपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाके।

इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका


प्रदेश के कुल 52 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा है, जिनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, लखनऊ, कानपुर, झांसी, अयोध्या, बहराइच, गोरखपुर आदि प्रमुख हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जून से पूरे प्रदेश में मानसून जोर पकड़ेगा। खासतौर से नेपाल और उत्तराखंड से सटे तराई वाले जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 3-4 दिनों तक यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

Published on:
24 Jun 2025 12:28 am
Also Read
View All

अगली खबर